Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशबसपा प्रमुख Mayawati के भतीजे की शादी में इन विपक्ष के...

बसपा प्रमुख Mayawati के भतीजे की शादी में इन विपक्ष के नेताओं ने की शिरकत, पंजाब से है इनका गहरा नाता

Date:

Related stories

America में आरक्षण पर टिप्पणी कर बुरा फंसे Rahul Gandhi? Amit Shah, Mayawati के अलावा BJP के कई नेताओं ने साधा निशाना

Rahul Gandhi: राहुल गांधी अमेरिका (America) के दौरे पर हैं जहां उन्होंने बीते दिन जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद करते हुए आरक्षण पर अहम टिप्पणी की है।

 Mayawati: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद रविवार को शादी के बंधन में बंध गए । ये शादी गुरुग्राम में बुद्ध रीति रिवाज से संपन्न हुई। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसकी जानकारी भी बहुत ही कम लोगों को दी थी ऐसे में बीएसपी को छोड़कर बहुत कम लोग इस शादी में शिरकत किए। आकाश आनंद ने डॉक्टर प्रज्ञा के संग सात फेरे लिए। वहीं इस शादी की कुछ तस्वीरें भी बड़े ही तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में अगर नेताओं की बात करें तो केवल शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी दल के नेता ने की शिरकत

बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश के शादी की तैयारियां काफी तेजी से चल रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि इस शादी में विपक्ष का जमावड़ा लगेगा लेकिन इस शादी में सुखबीर सिंह बादल को छोड़कर और कोई बड़ा नेता दिखाई नहीं दिया। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल का और बीएसपी का पंजाब में गठबंधन भी है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी बोले- ‘सदस्यता रद्द करे फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’

इनसे की आकाश आनंद ने शादी

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने डॉक्टर प्रज्ञा के साथ शादी की। प्रज्ञा पेशे से लखनऊ के ही एक बड़े हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि प्रज्ञा के पिता सिद्धार्थ गौतम बीएसपी चीफ मायावती के सबसे ज्यादा करीबियों में से एक माने जाते हैं। वहीं आज इन दोनों की शादी का रिसेप्शन पार्टी नोएडा में अयोजित की गई है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories