Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi...

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित किया है। विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बहराइच से लेकर संभल और कुंदरकी तक का जिक्र किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी में हुए सांप्रदायिक हमलों का जिक्र भी किया है।

0
UP Assembly Session
फाइल फोटो- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र (UP Assembly Session) के दौरान भी संभल से जुड़ा मुद्दा तेजी से उठा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सत्र को संबोधित करते हुए संभल में दशकों पहले हुई हिंसा का जिक्र किया है। इसके अलावा सीएम योगी ने कुंदरकी का भी जिक्र किया है। सीएम योगी ने कहा कि कुंदरकी में आपके (सपा) उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। वहां के शेख, पठान भी कह रहे हैं हमारे पूर्वज हिंदू हैं।”

UP Assembly Session के दौरान CM Yogi ने किया शेख और पठान का जिक्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा सत्र (UP Assembly Session) को संबोधित करते हुए कुंदरकी के शेख और पठानों का जिक्र किया है। सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुंदरकी में आपके (सपा) सदस्य की जमानत जब्त हो गई। वहां के शेख, पठान सब कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज भी हिंदू हैं। सूर्य चांद और सत्य को कोई छिपा नहीं सकता। बाबरनामा में लिखा है कि मंदिर को तोड़कर कई ढाचा खड़ा किया गया।”

यूपी में कब-कब हुए दंगे? सीएम योगी ने विधानसभा में बताया

विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी में दशकों पहले हुए कई दंगों का जिक्र किया। सीएम योगी ने बताया कि 1972 में आजमगढ़, आगरा और बहराइच में दंगे हुए। इसके बाद 1978 में अलीगढ़ में दंगा हुआ जिस दौरान 21 लोगों की मौत हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 1978 में ही संभल (Sambhal) में 184 हिंदुओं को जलाकर मार दिया गया था। एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि NCRB का आंकड़ा बताता है कि 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों के मामले में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है।

दंगाई और पत्थरबाज बख्शे नहीं जाएंगे!

संभल (Sambhal) में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि “वहां माहौल तनावपूर्ण किसने बनाया? पत्थरबाजी किसने की? याद रखना, हम पत्थरबाजों, दंगाईयों और कानून तोड़ने वालों को बख्शेंगे नहीं। माहौल खराब करने वालों और कोर्ट का आदेश न मानने वालों को चुन-चुनकर कार्रवाई की जाएगी।”

संभल में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां

विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान ही संभल से एक बड़ी खबर सामने आई। स्थानीय एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि “ये टूटी हुई मूर्तियां हैं जो कुएं की खुदाई के दौरान मिली थीं। इसमें भगवान गणेश की एक मूर्ति है। दूसरी भगवान कार्तिकेय की लगती है, अधिक जानकारी के लिए जांच जारी है। कुएं में मलबा और मिट्टी थी, जब इसे खोदा गया तो मूर्तियों का पता चला। क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है ताकि खुदाई आसानी से की जा सके।”

Exit mobile version