Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Bypolls 2023: यूपी की दो सीटों पर उपचुनाव संपन्न, स्वार सीट...

UP Bypolls 2023: यूपी की दो सीटों पर उपचुनाव संपन्न, स्वार सीट पर छानबे से ज्यादा वोटिंग, कड़ी धूप में भी वोट डालने पहुंचे लोग

Date:

Related stories

UP Bypolls 2023 Live: एक तरफ जहां कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। वहीं देश के कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। इसके अलावा पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट, मेघालय के सोहियोंग विधानसभा सीट और ओडिशा के झारसुगोड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव का नतीजा 13 मई को सामने आएगा। यूपी के स्वार विधानसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर हो रहा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर अब मतदान खत्म हो चुका है। छानबे सीट की बात करें तो यहां पर 39.51% वोटिंग हुई। जबकि, स्वार सीट पर 41.78 % मतदान दर्ज किया गया। सुबह भले ही वोटिंग की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे लोग वोट डालने के लिए पहुंचते रहे और शाम 6 बजे तक दोनों सीटों पर मतदान संपन्न कर दिए गए। अब 11 मई को मतगणना के दिन दोनों सीटों पर चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

दोनों सीटों का समीकरण

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट को 13 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 15 साल पुराने एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हो गई थी। सपा ने स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि शफीक अहमद अंसारी अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस (Apna Dal) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्‍य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों से है।

वहीं, छानबे सीट पर अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल चुनाव जीते थे, जिनका हाल ही में बीमारी से निधन हो गया. रिक्त हुई इन दोनों सीट पर मतदान के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। स्‍वार में सपा की अनुराधा चौहान और अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी के बीच मुख्य मुकाबला है। स्वार क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा मतदाता हैं। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने स्वार विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान की जीत का दावा किया है।

ये भी पढ़ें: Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक 3 चीतों की जा चुकी है जान

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories