UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है। मीरापुर (Meerapur) में पुलिस की एक जवान द्वारा रिवॉल्वर तानने तो वहीं इब्राहिमपुर में पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं।
इन आरोपों को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि आरोप यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लगाए हैं। कानपुर की सीसामऊ से भी तरह-तरह की अनियमितता से जुड़ी खबरें आई हैं। ऐसे में आइए हम आपको यूपी विधानसभा उपचुनाव के दौरान हो रहे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बारे में विस्तार से बताते हैं।
UP Bypolls 2024- मीरापुर में पुलिसकर्मी द्वारा रिवॉल्वर लहराने का Video Viral
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आधिकारिक एक्स हैंडल एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO रिवॉल्वर लहराकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग की है कि एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
इब्राहीमपुर में भी पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। ऐसा करने वाले SHO के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो।
अखिलेश यादव ने एक और वीडियो जारी कर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता जाकर वोट डालने की कोशिश करें। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं।”
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में छिड़ा सियासी घमासान!
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी घमासान की भेंट चढ़ गई। यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के लिए जारी मतदान के दौरान कुंदरकी में पुलिस पर वोटर पर्ची की चेकिंग के आरोप लगे। इसका वीडियो समाजवादी पार्टी (SP) के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है। इसके बाद सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की गहमा-गहमी देखने को भी मिली। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और मतदान जारी है।
सियासी अखाड़े का केन्द्र बनी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर भी घमासान देखने को मिला है। सपा का आरोप है कि सीसामऊ में पुलिस ने धर्म देखकर मतदाताओं को वोट डालने से रोका है। सपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील भी की है।
सीसामऊ के अलावा करहल में भी गहमा-गहमी होने की खबर है। सपा की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक मैनपुरी की करहल विधानसभा के बूथ संख्या 98 पर भाजपा नेताओं द्वारा मतदाताओं से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं।