Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश पूरी कैबिनेट के साथ CM योगी पहुंचे ‘राम नगरी’ अयोध्या, जानें बैठक...

पूरी कैबिनेट के साथ CM योगी पहुंचे ‘राम नगरी’ अयोध्या, जानें बैठक के क्या हैं असल मायने

UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट की बैठक अयोध्या में होगी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के साथियों के साथ प्रभु श्री रामलला के दर्शन भी किए हैं।

0
UP Cabinet Meeting
UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting: देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इसका बिगुल कई राज्यों में बजता नजर आ रहा है। इस क्रम में कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है और ऐसे में यूपी सरकार भी अब इस चुनाव को लेकर सजग नजर आ रही है। इस कड़ी में आए दिन सरकार द्वारा मंत्रियों व अधिकारियों की बैठक कराई जाती है और सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया जाता है। खबर है कि आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पूरी कैबिनेट की टीम अयोध्या पहुंची हैं जहां प्रभु श्री रामलला के दर्शन के पश्चात कैबिनेट की बैठक होनी है। बता दें कि अयोध्या में पहली बार कैबिनेट की बैठक हो रही है जिसको लेकर सभी तैयारियां जोरो पर हैं।

सीएम योगी ने किए प्रभु श्री रामलला के दर्शन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन किए। इस दौरान उनके साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप शाही व कैबिनेट की पूरी टीम उपस्थित रही। यूपी कैबिनेट की बैठक को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। खबर है कि सीएम योगी के साथ अन्य मंत्रियों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और यूपी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

ऐतिहासिक है 9 नवंबर की तारीख

यूपी सरकार आज यानी 9 नवंबर को सीएम योगी की अध्यक्षता में अपनी कैबिनेट बैठक के लिए अयोध्या पहुंची है। बता दें कि 9 नवंबर की तारीख का भारतीय राजनीति में खास महत्व है। इसी दिन 2019 में कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था। इसके अलावा आज से करीब तीन दशक पहले 9 नवंबर 1989 में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी।

कैबिनेट बैठक के मायने

यूपी के अयोध्या में आज यानी 9 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के कई महत्वपूर्ण मायने बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक से सरकार आम जनमानस के बीच कई अहम संदेश भेजने का काम करेगी। बता दें कि भाजपा शुरु से राम मंदिर के आलोक पर सवार होकर भारतीय राजनीति में सक्रिय रही है और सफल भी हुई है। ऐसे में अयोध्या में आज हो रही कैबिनेट बैठक के कई राजनीतिक मायने बताए जा रहे हैं जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी व अन्य हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version