Vishwakarma Shram Samman Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आज चर्चाओं में है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों को 50000 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित करेंगे। यूपी सरकार की ओर से ये आयोजन शाम 4 बजे, लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में किया गया है। (Vishwakarma Shram Samman Yojana)
CM Yogi वितरित करेंगे लोन
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तशिल्पियों को टूलकिट प्रदान करने के साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों को 50000 करोड़ रुपये का लोन भी वितरित करेंगे। दावा किया जा रहा है कि यूपी सरकार के इस कदम से हस्तशिल्पियों व एमएसएमई यीनिट में शामिल लाभार्थियों का जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा और वे सशक्त होकर राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।
Vishwakarma Shram Samman Yojana
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत यूपी सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत सुनार, लोहार, बढ़ई, नाई, कुम्हार, दर्जी, मोची, राज मिस्त्री और हस्तशिल्पियों को आर्थिक मदद व प्रशिक्षण उपलब्द कराकर उनका जीवन स्तर बेहतर किया जाता है। इस खास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार संसाधन भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे उसकी मदद से अपनी आजीविका को रफ्तार देकर सशक्त बन सकें।
ODOP प्रोग्राम का लक्ष्य
यूपी सरकार की ओर से ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना की शुरुआत भी की गई है। इसके तहत सरकार राज्य के अलग-अलग जिलों में मौजूद विशिष्ट हस्तशिल्प व अन्य मशहूर उत्पादो को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। इसके तहत यूपी के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद को चुनकर उसे देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रसारित किया जाता है ताकि कला और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर लोगों को सशक्त किया जा सके।