Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश इजरायल टाइम मशीन के द्वारा, बूढ़ों को जवान करने का झांसा देकर;...

इजरायल टाइम मशीन के द्वारा, बूढ़ों को जवान करने का झांसा देकर; कानुपर की एक दंपत्ति ने कई लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

UP Couple Scam: आजकल लोगों के बीच जवान और खूबसूरत दिखने की एक अलग ही होड़ मची हुई है। हालांकि कई बार लोग इस जाल में ऐसा फंस जाते है।

0
UP Couple Scam
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

UP Couple Scam: आजकल लोगों के बीच जवान और खूबसूरत दिखने की एक अलग ही होड़ मची हुई है। हालांकि कई बार लोग इस जाल में ऐसा फंस जाते है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से आया है, जहां एक दंपत्ति ने कई लोगों के साथ करोड़ो ठगी की है। चलिए आपको बताते है कि आखिरकार पूरा मामला क्या है?

दंपत्ति ने लोगों से ठगे 35 करोड़ रूपये

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दंपत्ति (UP Couple Scam) ने “इजरायल निर्मित टाइम मशीन” के जरिए युवा बनाने का वादा करके दर्जनों बुजुर्गों से 35 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मी दुबे ने कानपुर में एक थेरेपी सेंटर – रिवाइवल वर्ल्ड – खोला, जिसमें इजरायल से लाई गई मशीन का उपयोग करके 60 साल के व्यक्ति को 25 साल के व्यक्ति के बारे में लोगों को झांसा दिया।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार किराए पर रहने वाले कपने ने लोगों को यह कहकर धोखा दिया कि लोग प्रदूषित हवा के कारण वे तेजी से बूढ़े रहे है। (UP Couple Scam) इजरायल द्वारा निर्मात मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी लेने से उनकी उम्र कुछ ही महीने में कम हो जाएगी। उन्होंने अपने ग्राहकों से वादा किया कि वे “ऑक्सीजन थेरेपी” के माध्यम से बुजुर्गों की जवानी वापस ला सकते हैं। घोटाले की पीड़ित में से एक नू सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ 10.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उनका यह भी आरोप है कि अन्य लोगों से 35 करोड़ तक की ठगी की गई है (UP Couple Scam) ।

Exit mobile version