Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP GIS 2023: युवाओं को पढ़ाने, बढ़ाने और रोजगार से जोड़ने पर...

UP GIS 2023: युवाओं को पढ़ाने, बढ़ाने और रोजगार से जोड़ने पर यूपी सरकार ने किया फोकस

0

UP GIS 2023: हायर एजुकेशन के जरिए युवाओं को पढ़ाने, बढ़ाने और रोजगार से जोड़ने पर यूपी सरकार ने पूरा फोकस किया है। New Education Policy-2020 के जरिए युवाओं को शिक्षा से जोड़कर ‘आकाश’ देने के लिए सरकार संकल्पित है। इसे देखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आखिरी दिन रविवार को भारद्वाज हाल-3 में ‘डिकोडिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020’ विषय पर सत्र का आयोजन किया गया। इसमें मौके पर ही 6680 करोड़ से अधिक के 8 निवेश प्रस्ताव मिले। माना जा रहा है कि इससे करीब 13000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

शिक्षा को संस्कार, रोजगार, तकनीक से जोड़ना है लक्ष्य


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा व विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के नए कलेवर व राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने के लिए आई है। हमारा प्रयास है कि शिक्षा संस्कार से जुड़कर ज्ञान का माध्यम बने। उच्च शिक्षा मंत्री ने मंत्र दिया कि पढ़ने से ज्यादा सीखना जरूरी है। पढ़ा-लिखा भूल सकते पर सीखा कभी नहीं भूल सकते। शिक्षा को संस्कार, रोजगार, तकनीक से जोड़ना है। शिक्षा सिर्फ डिग्री नहीं, यह ज्ञान-विज्ञान, अनुसंधान से जोड़ती है। यही मूल में होना चाहिए।समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. सुधीर बोबडे आदि मौजूद रहे।

UP Global Investors Summit में 32.92 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे 92.50 लाख रोजगार के नए मौके : CM Yogi

6680 करोड़ से अधिक के 8 निवेश प्रस्ताव मिले

1- शारदा विश्वविद्यालय के प्रदीप गुप्ता का 2000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मिलेंगे 3000 रोजगार।

2- लिनकोलन एजूकेशन एकेडमी के प्रो. अमिया भौमिक का 2000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मिलेंगे 4000 रोजगार।

3- महर्षि महेश योगी अंतरराष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय, बिल्हौर कानपुर में खोलने के लिए 680 करोड़ का एमओयू, मिलेंगे 1237 रोजगार।

4- वैदिक एंड फ्यूचिरिस्टिक एड्यूटेक ने दिया 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 1000 रोजगार मिलेंगे।

5- जीएस कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंतरिक्ष शर्मा 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 2000 रोजगार मिलेंगे।

6-आरपीएम ग्रुप के अजय शाही की ओर से 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 1200 रोजगार मिलेंगे।

7- ओपेरा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के अमित कंबोडिया की ओर से 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 500 रोजगार मिलेंगे।

8-सिटीस्पॉटर लिमिटेड (कैंब्रिज) की ओर से पल्लव सेठिया (सीईओ, फाउंडर) व दुष्यंत सेठिया (फाउंडर) ने भी एमओयू पर साइन किए।

ये भी पढ़ें:लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version