UP News: लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा के साथ ही सभी राज्य सरकारें एक्शन मोड में हैं। इसी क्रम में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकार की आगामी कार्यप्रणाली पर चर्चा की जा रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसी क्रम में यूपी सरकार के सभी प्रमुख विभाग के सचिवों के साथ बैठक की है और कई अहम निर्देश जारी किए हैं।
सीएम योगी ने युवाओं के लिए रोजगार को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को स्पष्ट किया है कि जिन विभागों में भी रिक्तिया हैं उन्हें जल्द से जल्द भरा जाए। इसके लिए विभाग तत्काल रूप से प्रस्ताव चयन आयोग को भेजे जिससे कि नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सके। दावा किया जा रहा है कि यूपी सरकार के इस कदम से नौकरी का पिटारा खुल सकेगा और भारी संख्या में युवाओं को नौकरी मिल सकेगी।
योगी सरकार खोलेगी नौकरी का पिटारा
लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी सरकार जल्द ही राज्य में बड़े पैमाने पर युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराएगी।
सीएम योगी ने सरकार के सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश जारी किया है कि जिन विभागों में भी रिक्त पद पड़े हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से भर्ती निकाल कर भरा जाए। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी के इस पहल के बाद राज्य के युवाओं को नौकरी मिल सकेगी।
CM Yogi ने जारी किए कई प्रमुख निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर कई अहम निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाए कि परीक्षाओं के आयोजन 10 मई के बाद ना हों। इसके अलावा गन्ना पेराई करने वाले सभी सुगर मिल नए सत्र से पहले किसानों के बकाया धनराशि का भुगतान कर दें।
सीएम योगी ने प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ मुहिम पर जोर देने के निर्देश दिए हैं और साथ ही सभी कार्यों की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर जमा करने को कहा है।