Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: महाकुंभ की महा तैयारी! स्वास्थ्य, परिवहन समेत कई व्यवस्थाओं को...

UP News: महाकुंभ की महा तैयारी! स्वास्थ्य, परिवहन समेत कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी सरकार; हजारों करोड़ खर्च का अनुमान

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा महाकुंभ को लेकर महा तैयारी की जा रही है।

0
UP News
फाइल फोटो- महाकुंभ मेला (प्रतीकात्मक)

UP News: वर्ष 2025 की शुरुआत में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है जिसको लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर ‘योगी सरकार’ महा तैयारी में जुट गई है और परिवहन से लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता समेत अन्य तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज में 407 चिकित्सकों एवं 746 पैरामेडिकल की टीम तैनात करने का फैसला लिया गया है। वहीं बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी विशेषज्ञों की तैनाती करने की खबर सामने आई है। इससे पहले यूपी (UP News) सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया था कि परिवहन व्यवस्था को देखते हुए सैकड़ों बसें भी चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

महाकुंभ की महा तैयारी!

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार महाकुंभ आयोजन को लेकर पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। योगी सरकार की ओर से महाकुंभ को लेकर समय-समय पर आश्यक अपडेट साझा किए जा रहे हैं।

यूपी सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी दी गई है कि प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में चिकित्सा देखभाल के लिए नए मानक स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत 407 डॉक्टरों और 746 पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम 24/7 श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करेगी। दावा किया जा रहा है कि इससे श्रद्धालुओं को विशेष राहत मिल सकेगी और वे आसानी से चिकित्सकीय लाभ उठा सकेंगे।

परिवहन व्यवस्था दुरुस्त कर रही सरकार

यूपी सरकार स्वास्थ्य के साथ परिवहन, स्वच्छता व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी दुरुस्तर कर रही है। इसके लिए योगी सरकार ने पहले ही अतिरिक्त बसों को संचालित करने के निर्देश दे दिए हैं। यूपी सरकार के परिवहन विभाग ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि जल्द ही यूपी रोडवेज के बेड़े में 1000 डीजल BS-6 बसें शामिल होंगी। इसके अलावा 120 इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी भी की जाएगी जिससे कि महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से पहले परिवहन व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके।

हजारों करोड़ व्यय होने का अनुमान

महाकुंभ आयोजन में 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है। महाकुंभ में होने वाले व्यय को देखते हुए ही राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 5100 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग रखी। है। बीते दिनों नई दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा के कार्यालय पर महाकुंभ को लेकर बैठक हुई। इसमें यूपी के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार का रोडमैप केन्द्र के सामने रखा। केन्द्र की ओर से यूपी को आश्वस्त किया गया है कि सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी और विशेषतौर पर पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Exit mobile version