UP News: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होना है। इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन सूबे का सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है। सूबे की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और सत्तारुढ़ दल बीजेपी के नेताओं के बीच बीते कुछ दिनों में जुबानी जंग काफी तेज हो गई है।
यूपी के सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार सीएम योगी (CM Yogi) पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि “मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता। जिसकी सोच दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विकास नहीं सिर्फ विनाश ही कर सकता है।” इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है और उन्होंने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है। (UP News)
CM Yogi का करारा पलटवार
सीएम योगी ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर में 1000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव पर करारा प्रहार बोला है। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार ने समाजवादी पार्टी के भू-माफिया और गुंडों के कब्जे से 64000 हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया है। जब गुर्गों से आप जमीन का कब्जा मुक्त करवाएंगे तो सरगना को परेशानी तो होगी ही।”
सीएम योगी ने कहा कि “अयोध्या के मंदिरों में और घाटों पर जब दीप जलते हैं तो परेशानी दो लोगों को होती है। एक सपा मुखिया को और दूसरा पाकिस्तान को।” सीएम योगी यही नहीं रुके उन्होंने अतीत का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधते हुए कहा यहां तक कह दिया कि “रामभक्तों के खून से जिनके हाथ सने हुए हों, वे जब श्री अयोध्या जी की चर्चा करते हैं, तो बड़ा आश्चर्य होता है, लोग हंसते हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया पर करारा प्रहार बोलते हुए कहा कि “माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति, आज भारत की ‘संत परंपरा’ को माफिया कहता है।”
सीएम योगी ने सपा नेताओं का जिक्र करते हुए यहां तक कह दिया कि “जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं।”
Akhilesh Yadav ने साधा था निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इशारों-इशारों में ही सीएम योगी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि “मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता। जिसकी सोच, दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं।”
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम हो गया और आज उनकी सफाई भी सामने आई। अखिलेश यादव ने संत समाज के अपमान को लेकर लग रहे आरोपों पर कहा कि “हमने महंत या सन्यासी के बारे में कुछ नहीं कहा। ये सपा को बदनाम करने की साजिश है। हमारे मठाधीश मुख्यमंत्री हैं।”