Monday, November 25, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: बुंदेलखंड को 'पावर हब' बनाने की तैयारी में योगी सरकार!...

UP News: बुंदेलखंड को ‘पावर हब’ बनाने की तैयारी में योगी सरकार! रिकॉर्ड मात्रा में बिजली उत्पादन का लक्ष्य; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sambhal Violence मामले पर छिड़ी जंग! Rahul Gandhi, Giriraj Singh, Asaduddin Owaisi समेत कई नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Sambhal Violence: 'धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है, न पूरे शहर पर छाए तो कहना।' जावेद अख्तर की ये पंक्ति संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP News: बुंदेलखंड का जिक्र होते ही एक ऐसे भौगोलिक क्षेत्र का दृश्य सामने आता है जहां शुष्क जलवायु और स्थायी जल प्रबंधन प्रथाओं की कमी से पानी की समस्या 12 महीने देखने को मिलती है। हालाकि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार बुंदेलखंड को नया पहचान देने के लिए खूब प्रयासरत नजर आ रही है।

यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ‘योगी सरकार’ बुंदेलखंड को यूपी का नया ‘पावर हब’ बनाने जा रही है। इसके लिए यूपी (UP News) सरकार की ओर से बुंदेलखंड इलाके में स्थित माताटीला बांध, अर्जुन सागर डैम और जामनी बांध पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी है। दावा किया जा रहा है कि यूपी सरकार की इस खास परियोजना से कुल 160 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा जिससे ना सिर्फ बुंदेलखंड में बिजली की कमी दूर होगी बल्कि यह भारत के सौर ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी अहम योगदान देगा।

बुंदेलखंड को ‘पावर हब’ बनाने की तैयारी

मध्य भारत के प्रमुख भौगोलिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में से एक बुंदेलखंड को ‘योगी सरकार’ नया पहचान देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड को यूपी का नया ‘पावर हब’ बनाया जाएगा और यहां रिकॉर्ड मात्रा में बिजली का उत्पादन कराने का लक्ष्य है। इस खास परियोजना के तहत योगी सरकार बुंदेलखंड में 3 बांधों पर सोलर पैनल लगाएगी। इसमें प्रमुख रूप से माताटीला, जामनी और अर्जुन सागर बांध के नाम शामिल हैं।

यूपी सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड के माताटीला बांध पर 100 मेगावॉट का सोलर पैनल, अर्जुन सागर डैम पर 50 मेगावॉट का सोलर पैनल और जामनी बांध पर 10 मेगावॉट का सोलर पैनल लगाया जाएगा। योगी सरकार के इस खास प्रोजेक्ट से सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा और इससे कुल 160 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।

बिजली की समस्या का होगा समाधान

यूपी के बुंदेलखंड में माताटीला, जामनी और अर्जुन सागर बांध पर सोलर पैनल लगाने के साथ ही बुंदेलखंड में बिजली की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। योगी सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन तीनों प्रमुख बांधों पर सोलर पैनल लगाने के बाद कुल 160 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो सकेगा जिससे बुंदेलखंड में बिजली की समस्या का समाधान होगा और लोगों को भरपूर मात्रा में बिजली की सप्लाई दी जा सकेगी। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट भारत के सौर ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories