Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: यूपी में शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले! आबकारी विभाग ने...

UP News: यूपी में शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले! आबकारी विभाग ने बदल दी ठेके बंद करने की टाइमिंग, जानें डिटेल

UP News: आबकारी विभाग ने 24, 25 और 31 दिसंबर के दिन शराब के दुकानों के बंद होने की टाइमिंग बदल दी है। आबकारी विभाग के नए निर्देश के तहत इन तीन दिनों में शराब की दुकानों रात 10 बजे के बजाय 11 बजे बंद होंगी। ये फैसला क्रिसमस डे (Christmas Day) और न्यू इयर (New Year) को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

0
UP News
सांकेतिक तस्वीर

UP News: दिसंबर के एक-एक दिन बीतने के साथ लोग जश्न के बेहद करीब जा रहे हैं। 25 दिसंबर और नए साल की आमद होनी है और इस खास मौके को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हैं। बाजार सज रहे हैं, सड़कों पर चका-चौंध हैं, नए-नए रेस्तरा और फॉर्म हाउस की तलाश की जा रही है। इसी बीच खबर है कि यूपी (UP News) में आबकारी विभाग (Excise Dept.) ने बड़ा कदम उठाया है। आबकारी विभाग ने 24, 25 और 31 दिसंबर के दिन शराब के ठेकों की समय सीमा बढ़ा दी है। इन तीन दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में संचालित शराब के ठेके रात 10 बजे की बजाय 11 बजे बंद होंगे। इसका आशय स्पष्ट है कि क्रिसमस डे (Christmas Day) और न्यू इयर (New Year) पर जाम छलकेगा और शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले होगी।

आबकारी विभाग के फैसले से UP में शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले!

आबकारी विभाग ने क्रिसमस डे और न्यू इयर (New Year) से पूर्व एक बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब यूपी में 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। दरअसल, आम दिनों में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं। हालांकि, क्रिसमस और न्यू इयर पर जश्न मनाने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है। इनमें ऐसे लोग भी होते हैं जो शराब को प्राथमिकता देते हैं और जमकर मौज-मस्ती करते हैं। शराब की खरीदारी होने से सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति भी होती है। यही वजह है कि आबकारी विभाग ने समय को देखते हुए क्रिसमस डे (Christmas Day) और न्यू इयर से पूर्व शराब के दुकानों को बंद करने की समय सीमा रात 11 बजे तक कर दी है।

Christmas Day और New Year पर जश्न मनाने के साथ सुरक्षा मानकों का रखें ख्याल!

क्रिसमस डे और न्यू इयर (New Year) पर जश्न मनाने का भरपूर हक सभी को है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। आबकारी विभाग आयुक्त आदर्श सिंह ने शराब की दुकानों को बंद करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इससे ये स्पष्ट है कि शराब पीने वाले 24, 25 और 31 दिसंबर को देर रात तक शराब की खरीदारी और इसका सेवन कर पाएंगे। लेकिन इसके साथ ही लोगों कों अपनी सुरक्षा का ख्याल भी रखना होगा। शराब का सेवन करने के पश्चात गाड़ी चलाने से बचें। सड़कों पर आपकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। अनावश्यक किसी से ना उलझें। इन कुछ प्रयासों से क्रिसमस डे (Christmas Day) और न्यू इयर के जश्न को दुगना किया जा सकता है और साथ ही अपनी सुरक्षा का ख्याल भी रखा जा सकता है।

Exit mobile version