UP News: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित हो रही सरकार, लगातार राज्य के नागरिकों के लिए बड़े फैसले लेती नजर आती है। इसी क्रम में अब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी परिवार के पास Family ID होगी जिससे कि सूबे की 25 करोड़ जनता सरकार के योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सके।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि ‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के अंतर्गत Family ID जनरेट कर डाटा एकत्रित किया दाए और उसके आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें रोजगार दिया जाए।
UP में करोड़ो परिवार के पास होगी फैमिली ID
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी परिवारों को जल्द से जल्द Family ID उपलब्ध कराई जाए।
यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में प्रत्येक परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा परिवार में एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में Family ID जारी की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इससे सूबे के प्रत्येक परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा और वंचितों को भी उनका हक मिलेगा।
कैसे मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ?
योगी सरकार द्वारा शुरू की गई पहल ‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी की जाएगी। इस आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का एक लाइव व्यापक डाटाबेस स्थापित होगा जिससे पता चल सके किस सदस्य को कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है।
सरकार द्वारा जारी किए गए फैमिली आईडी के तहत ही सरकारी योजनाओं को बेहतर रूप से, समयबद्ध लक्ष्यीकरण एवं पारदर्शी संचालन के साथ राज्य के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जा सकेगा।