UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति का केन्द्र और राज्य की राजधानी लखनऊ आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल आज प्रखर समाजवादी जयप्रकाश नारायण (JP) की जयंती है। ऐसे में अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) जाने वाले हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के JPNIC पहुंचने से पहले ही घेराबंदी शुरू हो गई है।
JPNIC की ओर जाने वाली सड़कों को छावनी में बदल दिया गया है और साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर भी भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। ऐसे में यूपी (UP News) विधानसभा उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में चल रही सरकार के बीच इस तनातनी को लेकर चर्चा बढ़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर अन्य कई माध्यमों से ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या JPNIC को लेकर छिड़े इस सियासी घमासान का असर विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly By-Elections 2024) पर भी हो सकता है?
UP News- Akhilesh Yadav के JPNIC पहुंचने से पहले पुलिस बल की तैनाती
अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) के 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) जाने वाले थे। इसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। सपा की ओर से स्पष्ट किया गया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज यानी 11 अक्टूबर को जेपीएनआईसी जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
Akhilesh Yadav के JPNIC दौरे को लेकर LDA का पक्ष
अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी दौरे से पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का पक्ष सामने आया। एलडीए की ओर से JPNIC को निर्माण स्थल बताते हुए इसके मुख्य द्वार को टिन शेड से ढ़कने का काम किया है। एलडीए का कहना है कि जेपीएनआईसी में निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है और बारिश के कारण कीड़े-मकोड़े होने की संभावना भी है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना उचित नहीं है।
क्या यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024 पर पड़ सकता है असर?
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझंवा, मीरापुर, कुंदरकी, खैर और गाजियाबाद जैसी सीटें शामिल हैं। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द संभव है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच इस तनातनी की खबरों ने यूपी के राजनीतिक गलियारों में एक नया मोड़ दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव और यूपी सरकार के बीच इस तनीतनी का असर आगामी समय में विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly By-Elections 2024) पर भी पड़ सकता है।
दरअसल सपा, यूपी सरकार के इस कदम को ‘दमनकारी’ कदम के रूप में पेश करते हुए जनता के बीच संदेश लेकर जाएगी। इस रो, की भावना को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा जिससे चुनावी माहौल सपा के पक्ष में बन सके। हालाकि इसकी संभावना अभी कम नजर आ रही है क्योंकि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में JPNIC को लेकर छिड़ी तकरार क्या रंग लेकर आती है?