Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी में 'लव जिहाद' लॉ पर छिड़ी सियासी जंग! Congress,...

UP News: यूपी में ‘लव जिहाद’ लॉ पर छिड़ी सियासी जंग! Congress, सपा ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या है कानून?

Date:

Related stories

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

UP News: यूपी में विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान ‘योगी सरकार’ ने सभी को चौंकाते हुए ‘लव जिहाद’ संबंधी विधेयक को पेश कर विधानसभा से पास करा लिया है। ऐसे में अब ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए नया कानून प्रभाव में आ गया है। लव जिहाद संबंधी काननू को लेकर यूपी (UP News) में सियासी जंग भी छिड़ गई है और यूपी कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने ‘योगी सरकार’ पर जमकर निशाना साधा है। ऐसे में आइए हम आपको यूपी में लव जिहाद को लेकर छिड़ी सियासी जंग और इस कानून के बारे में विस्तार से बताते हैं।

लव जिहाद लॉ पर छिड़ी सियासी जंग!

यूपी सरकार ने बीते दिन विधानसभा से ‘लव जिहाद’ रोकने वाले बिल यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध 2021 संशोधन विधेयक को बहुमत के साथ पास करा दिया। इसी के साथ अब लव जिहाद संबंधी मामलों में सजा का प्रावधान बढ़ गया है। योगी सरकार के इस फैसले को लेकर यूपी में सियासी जंग भी छिड़ी है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि यूपी सरकार रोज नए-नए कानून बनाती है जबकि ये खुद कानून को मानने वाले लोग नहीं है। वर्ष 2021 में भी ये लव जिहाद के संबंध में कानून लेकर आए थे और उसमें 10 साल सजा का प्रावधान था। हालाकि अब ये विधेयक में उम्रकैद का प्रावधान लाए हैं। इसमें जब भी मुकदमा दर्ज हो तो मामले की पूरी जांच हो, अन्यथा कोई गलत तरीके से फंसा तो जीवन बर्बाद होगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान यूपी सरकार से और क्या ही उम्मीद करोगे। ये नौकरी नहीं देंगे बस लोगों को छलने का काम करेंगे। ये आगामी चुनाव में भी हारने जा रहे हैं और इस देश से सांप्रदायिकता की राजनीति खत्म होने जा रही है।

क्या है नया कानून?

यूपी सरकार ने लव जिहाद से जुड़े यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध 2021 में संशोधन कर इसे और सख्ती के साथ लागू किया है। यूपी सरकार द्वारा पास किए गए संशोधन विधेयक के तहत अब ‘लव जिहाद’ करने वालों को न्यूनतम 20 साल की सजा, आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। बता दें कि पहले इस बिल के द्वारा लव जिहाद करने वालों के लिए 10 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान था।

योगी सरकार द्वारा लव जिहाद संबंधी कानून में किए गए संशोधन के तहत अब इसका सेशन कोर्ट में ट्रायल के साथ ही गैर जमानती होगा और अब मामले की शिकायत किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जा सकती है जो कि पहले सिर्फ पीड़ित कर सकता था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories