Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सरकार की नई पहल, ICT...

UP News: शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सरकार की नई पहल, ICT लैब और स्मार्ट क्लास के जरिए अब हाइटेक तरीके से होगी पढ़ाई  

UP News: अब वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। साथ ही हाईटेक लैब, स्मार्ट क्लासेस के जरिए छात्र रोमांचित होकर पढ़ाई कर सकेंगे। जी हां इसके पीछे की वजह यह है, कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के मौके पर 18,381 स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ और सभी ब्लॉक स्तर के संसाधन केंद्रों पर ‘इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी’ (ICT) लैब बनाने की योजना का शिलान्यास किया।

0
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार शिक्षा में क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर यूपी के हापुड़ जिले से आ रही है। बताया जा रहा है, यहां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्ट क्लॉस के जरिए शिक्षा दी जाएगी। ऐसे में अब सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के भांति हाईटेक तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18,381 स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ और सभी ब्लॉक स्तर के संसाधन केंद्रों पर ‘इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी’ (ICT) लैब बनाने की योजना का शिलान्यास लोकभवन में किया था। अब सरकार उसी क्रम में आगे बढ़ रही है।  

सरकारी विद्यालयों की कायाकल्प करने की है तैयारी  

देखा जाए तो सिर्फ यूपी का हापुड़ जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना चाहती है। अब यूपी सरकार एक नई पहल के जरिए सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों को बड़ी सौगात शिक्षक दिवस के मौके पर दी। 

बता दें कि 5 सितंबर को लोकभवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट देने का ऐलान किया। ऐसे में देखा जाए तो टीचर्स अपने कार्यों को डिजिटल मोड में कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने 75 जिलों के उत्कृष्ट और प्रभावशाली योगदान देने वाले अध्यापकों का लोक भवन में सम्मान भी किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने 18,381 स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ और सभी ब्लॉक स्तर के संसाधन केंद्रों पर ‘इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी’ (ICT) लैब बनाने की योजना का शिलान्यास भी किया। ऐसे में अब हापुड़ जिलें के शिक्षा अधिकारी ICT लैब बनाने और स्मार्ट क्लॉस के जरिए शिक्षा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जिले में  89 स्कूलों का चयन भी किया है।  

शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति 

जी हां अब वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। साथ ही हाईटेक लैब, स्मार्ट क्लासेस के जरिए छात्र रोमांचित होकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें सबसे अहम यह है, कि बच्चों को कंप्यूटर के बारे में न सिर्फ पढ़ाया जायेगा बल्कि प्रत्यक्ष तरीके से चलाना सिखाया जाएगा। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Exit mobile version