Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: अब Ghaziabad-Noida के ऑटो से दिल्ली पहुंचे, 1 हजार परमिट...

UP News: अब Ghaziabad-Noida के ऑटो से दिल्ली पहुंचे, 1 हजार परमिट होंगे जारी…ऐसे करें आवेदन

0

UP News: गाजियाबाद परिवहन विभाग और नोएडा यूनिट की ओर से ऑटो चालकों के लिए एक बड़ा मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दोनों शहरों से रोजाना दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब सीधे ऑटो उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक यात्री अन्य यातायात वाहनों को ही दिल्ली आने जाने के लिए प्रयोग कर सकते थे। जो 16 किलोमीटर तक ही तय दूरी मान्य होगी। इसके लिए गाजियाबाद परिवहन विभाग और नोएडा दोनों 500-500 ऑटो परमिट जारी करेंगे। इन परमिटों के लिए अगले महीने 1-6 मई 2023 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए वैध दस्तावेज तैयार रखने होंगे।

जानें कैसे करेंगे आवेदन

योग्य चालक परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivhan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। सभी आवेदन अगले महीने 1-6 मई 2023 तक किए जा सकेंगे। चालक द्वारा सभी सही दस्तावेजों और मोबाइल नंबर के साथ आवेदन किया जा सकेगा। NCR से दिल्ली के लिए जारी होने वाले इन परमिटों के लिए आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज लगाने होंगे।
1. जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. निवास प्रमाण से संबंधित सभी दस्तावेज
4. वैध मोबाइल नंबर
5. थाने में किसी भी प्रकार का गैर जमानती आपराधिक मुकदमा न हो

ये भी पढ़ेंःDelhi MCD Mayor Election: एक बार फिर शुरू होगा मेयर पर घमासान, जानें क्या है चुनावी प्रक्रिया?

महिला सशक्तिकरण पर भी ध्यान

इस बार इन आवेदनों में महिला चालकों को भी परिवहन विभाग ने परमिट पाने का मौका दिया है। यह कदम महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के तहत उठाया गया है। इन परमिटों में महिलाओं को विशेष वरीयता दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः25 रुपए दिहाड़ी पर माफिया अतीक अहमद लगाएगा जेल में झाड़ू और नहलाएगा भेंस, जानें कैसे बिताएगा कैद?

Exit mobile version