Friday, December 20, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP में किसानों के लिए कारगर साबित होगी ये खास योजना, सोलर...

UP में किसानों के लिए कारगर साबित होगी ये खास योजना, सोलर पंप लगवाने पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Yamuna Expressway पर हजारों रुपए की फाइन से है बचना, तो गाड़ी चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान!

Yamuna Expressway: कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कितना प्रभावित होती है ये किसी से छिपा नहीं है। विजिबिलिटी लो होने के कारण ही सर्दियों के दिन में सड़क पर घटनाएं होती हैं। यही वजह है जिम्मेदार संस्थाएं घटनाओं पर रोकथाम लगाने और यातायात के बेहतर संचालन के लिए तमाम तरह के कदम उठाती हैं।

UP News: भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भी देश की आधी से ज्यादा आबादी अपनी आय के लिए खेती पर निर्भर है। यही वजह है कि हमारे देश में केन्द्र के साथ राज्य की सरकारें, किसानों के हित में समय-समय पर कई तरह के स्कीम लॉन्च करती हैं और उन्हें लाभ प्रदान करती हैं। इसी क्रम में एक खास योजना है पीएम कुसुम योजना, जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। केन्द्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई हेतु सोलर पंप इंस्टाल करने के लिए 90 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है।

पीएम कुसुम योजना का लक्ष्य सिंचाई के लिए हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर, किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए जागरुक करना है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार भी किसानों को इस योजना के तहत 551 करोड़ की सब्सिडी देकर कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाती नजर आ है। सराकार का दावा है कि उनके इस पहल से टिकाऊ कृषि पद्धतियों को समर्थन मिल रहा है और किसान सशक्त हो रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको पीएम कुसुम योजना और इसको लेकर यूपी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे विस्तार से बताते हैं।

UP सरकार की खास पहल

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी, किसानों के हितों को लेकर बेहद सजग नजर आ रही है। इसी क्रम में यूपी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य के 50000 से अधिक किसान, अपने खेतों के लिए सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई प्रणाली को अपनाएंगे। इसके तहत किसान अपने खेतों में डीजल पम्प और अन्य खेती उपयोगी पम्पों के बदले सोलर पंप लगाया जाएगा।

यूपी सरकार (UP Govt) की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि, किसानों द्वारा सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने पर सराकर उन्हें 90 फीसदी तक की रकम सब्सिडी के रूप में वापस करेगी। इसके लिए योगी सरकार की ओर से कुल 551 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी करने की योजना है। दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार की ये पहल टिकाऊ कृषि पद्धतियों का समर्थन करती है और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाती है। ध्यान देने योग्य बात ये हैं कि पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 2 हॉर्सपावर से लेकर 10 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले सोलर पंप लगवाने होंगे। इसकी कीमत 1.71 लाख रुपये से शुरू होकर 5.60 लाख तक है।

पीएम कुसुम योजना

केन्द्र सरकार द्वारा, किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मार्च 2019 में पीएम कुसुम योजना को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र को सिंचाई और डी-डीजलीकरण के लिए स्रोत प्रदान करने का लक्ष्य है। इसके जरिए खेतों में सिंचाई के लिए डीजल पंप या अन्य उपयोगी पम्पों के बजाय सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार का दावा है कि इससे सोलर उत्पाद व हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और किसान पहले की तुलना में ज्यादा सशक्त हो सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories