Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: शिवपाल यादव के निजी सचिव यूपी पुलिस की हिरासत में,...

UP News: शिवपाल यादव के निजी सचिव यूपी पुलिस की हिरासत में, देर रात थाना में हुआ जमकर ड्रामा

0

UP News: 27 जुलाई को समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस की हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में ले जाया गया। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही शिवपाल यादव लखनऊ के गौतम पल्ली थाने पर पहुंचे। निजी सचिव अंकुश शर्मा और शिवपाल यादव के थाने पहुंचने के बाद वहां आधी रात काफी ड्रामा हुआ।

आपत्तिजनक वस्तु की गई बरामद

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस को शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा की गाड़ी में कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया था। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि एसपी कार्यालय के पास चेकिंग अभियान के दौरान काल में जा रहे अंकुश को देखने के लिए कहा गया हालांकि अंकुश ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की और उसकी कार को रोक लिया गया और उसे गौतम पुलिस स्टेशन लाया गया।

शिवपाल यादव की सामने आई प्रतिक्रिया

ऐसे में अब इस घटना पर सपा नेता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,उनके पास असलहा और कोई-कोई चीज थी। असलहा वगैर था जो निकाला है और उसकी गाड़ी के पिछली वाली सीट पर रख दिया। ये सब बातें हुई हैं। ये सुबह खुलासा होगा और सब बातों का भी जल्द खुलासा होगा। फंसाएंगे, वसुली करेंगे और ये तो पूरे प्रदेश में ही हो रहा है। राज्य में बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है। सुबह और बातें होंगी। अभी उन्हें छोड़ दिया गया है, सब लोगों से कल बात होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version