Saturday, November 2, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को...

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

Date:

Related stories

Govardhan Puja 2024 पर Yogi Adityanath ने की गौ-सेवा, Mohan Yadav, Nayab Saini समेत इन मुख्यमंत्रियों ने जारी किया संदेश

Govardhan Puja 2024: प्रकाश पर्व दिवाली (दीपोत्सव) के बाद आज देश के विभिन्न हिस्सों में गोवर्धन पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस खास अवसर पर बधाई संदेश जारी किया है।

Diwali 2024: Ram Mandir में भव्य दीपोत्सव! CM Yogi का इशारा, ‘अयोध्या सनातन धर्म के लिए अभी शुरुआत, काशी..’

Diwali 2024: सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी दिवाली (Diwali 2024) से पहले आज लाखों दीपों की रोशनी से जगमग है। सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है।

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है।

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

यूपी (UP News) सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र सड़क परिवहन निगम में कार्यरत बस कंडक्टरों को उपलब्ध कराना होगा।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार ये परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सिपाही के 60244 पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे।

यूपी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पुलिस भर्ती की ये परीक्षा नए नकल अध्यादेश के तहत आयोजित की जा रही है। ऐसे में अगर कोई उम्मीदवार या अन्य व्यक्ति परीक्षा प्रणाली को प्रभावित करते, या फिर पेपर लीक जैसी गतिविधियों मे शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार इस तरह के कृत्यों में संलिप्तता पाए जाने पर एक करोड़ तक का जुर्माना या उम्रकैद या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री बस सेवा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार इव परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र की प्रतियां (कॉपी) बस कंडक्टर को उपलब्ध करानी होगी।

फरवरी में निरस्त हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। हालाकि पेपर लीक व अनियमितताओं से जुड़ी खबर आने के बाद सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था जिसे अब नए शेड्यूल के तहत आयोजित किया जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories