Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को...

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31अगस्त को आयोजित की जाएगी।

0
UP News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

यूपी (UP News) सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र सड़क परिवहन निगम में कार्यरत बस कंडक्टरों को उपलब्ध कराना होगा।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार ये परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सिपाही के 60244 पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे।

यूपी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पुलिस भर्ती की ये परीक्षा नए नकल अध्यादेश के तहत आयोजित की जा रही है। ऐसे में अगर कोई उम्मीदवार या अन्य व्यक्ति परीक्षा प्रणाली को प्रभावित करते, या फिर पेपर लीक जैसी गतिविधियों मे शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार इस तरह के कृत्यों में संलिप्तता पाए जाने पर एक करोड़ तक का जुर्माना या उम्रकैद या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री बस सेवा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार इव परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र की प्रतियां (कॉपी) बस कंडक्टर को उपलब्ध करानी होगी।

फरवरी में निरस्त हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। हालाकि पेपर लीक व अनियमितताओं से जुड़ी खबर आने के बाद सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था जिसे अब नए शेड्यूल के तहत आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version