Saturday, December 21, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: UPPSC के खिलाफ क्यों फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा? पुलिस बल...

UP News: UPPSC के खिलाफ क्यों फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा? पुलिस बल तैनात होने के बावजूद कर रहे विरोध प्रदर्शन

Date:

Related stories

Zia Ur Rehman Barq को दोहरा झटका! करोड़ों का फाइन ठोकने के बाद संभल में बुलडोजर एक्शन; सपा सांसद ने Amit Shah से मांगा...

Zia Ur Rehman Barq: यूपी में बुलडोजर एक्शन की चर्चा फिर एक बार जोर पकड़ रही है। ताजा मामला संभल (Sambhal) जिले से आया है जहां 'बिजली चोरी' का आरोप झेल रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है।

Amethi Viral Video: तहसीलदार की रंगबाजी! लोन नहीं चुकाने पर ग्राहक पर जमकर चलाए लात-घूंसे; परिजनों को भी पीटने का आरोप

Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली को लेकर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में अभ्यर्थियों का गुस्सा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के खिलाफ फूट पड़ा है। उनका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर पड़े हैं। इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर्स लेकर नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस की बैरिकेड से भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हो गई लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि आखिर क्यों छात्र कर रहे हैं यह प्रदर्शन। आइए जानते हैं पूरी खबर।

UP News: क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों की यह मांग है कि आर ओ और ए आर ओ 2023 (RO ARO 2023) और पीसीएस प्री एग्जाम (PCS Pre Exam) 2024 को एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में करवाया जाए ताकि किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी ना हो। बता दें कि पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली है जबकि आरओ एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होने वाली है।

अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के तहत छात्रों की है ये मांग

इस बारे में छात्रों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत यह विरोध प्रदर्शन करेंगे और यह अनिश्चितकालीन होने वाली है। जब तक कि आयोग उनकी मांग को नहीं मान लेते हैं। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि दोनों ही परीक्षाओं को एक दिन एक ही शिफ्ट में करवाई जाए। नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पुलिस की बेरिकेडिंग से भी बेखौफ हैं छात्र

बता दे कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल कि तैनाती की गई है और यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने पुलिस का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बेरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बावजूद इसके छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है और उनका गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक एनडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से यह अपील की है कि किसी निश्चित स्थान पर जाकर विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपे ताकि आगे की कार्यवाही हो सके लेकिन छात्र यह मानने को तैयार नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories