Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: महिला कांस्टेबल ने लगाया वरिष्ट अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप,...

UP News: महिला कांस्टेबल ने लगाया वरिष्ट अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप, बोली- ‘प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं, कर लूंगी खुदकुशी’

Date:

Related stories

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

Viral Video: यूपी पुलिस का अद्भुत कमाल! चलती गाड़ी से उतर कर तमंचाधारी युवक को उठाया; मामला कर रहा ट्रेंड

Viral Video: सोशल मीडिया कनेक्टिविटी का एक ऐसा माध्यम है जहां देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जुड़े मामले बेहद तेजी से प्रसारित होते हैं। इनमें कुछ कंटेंट (वीडियो या लिखित) ऐसे होते हैं जिनको लेकर खबरें भी बन जाती हैं।

Hathras Tragedy: क्या UP प्रशासन की गिरफ्त में हैं सत्संग के आयोजक? जानें हाथरस हादसे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

Hathras Tragedy: उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्थित फुलरई गांव में संपन्न हुआ सत्संग चर्चाओं में है। 2 जुलाई को संपन्न हुए इस सत्संग में भगदड़ मचने के कारण 121 लोगों के मौत होने की बात सामने आई।

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने सीनियर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है इस महिला कांस्टेबल ने एलआईयू के (SP) एसपी और इंस्पेक्टर पर वीडियो के जरिए प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने वायरल वीडियो के जरिए मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी मनीषा सिंह को मामले की जांच सौंप दी है।

महिला कांस्टेबल ने बताया आपबीती

मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक लखनऊ कमिश्नरेट के लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में तैनात महिला कांस्टेबल अभिलाषा सिंह ने मंगलवार देर शाम को एक वीडियो बनाया। जिसमे वह रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के जरिए उन्होंने अपने ब्रांच के एसीपी एलआईयू अवधेश चौधरी व इंस्पेक्टर जावेद अख्तर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वीडियो में वह रो–रो कर बार–बार आत्महत्या करने की बात कह रही हैं। इस दौरान वह अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने कुछ परिजनों और दोस्तों को भेज देती हैं। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को हुई। जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी जांच मनीषा सिंह को सौप दी।

डीएसपी मध्य मनीषा सिंह ने क्या जानकारी दी 

डीएसपी मनीषा सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जांच सौंपी गई है। तालकटोरा निवासी अभिलाषा सिंह ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया कि एलआईयू के कुछ अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनको अभद्र टिप्पणी करते हैं। उनके मुताबिक वह बहुत ज्यादा प्रताड़ित हुई है। ऐसे में इसकी शिकायत लेकर वह दो बार कमिश्नर कार्यालय में भी गई थी, लेकिन कमिश्नर के सामने उन्हें पेश नहीं किया गया। अब मामला संज्ञान में आ गया है। जांच के बाद जल्द रिपोर्ट दे दी जाएगी।

मामले को लेकर डीएसपी ने क्या जानकारी दी?

बता दें कि इतने बड़े आरोप के बाद डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी (केंद्र) मनीषा सिंह द्वारा जांच की जा रही है। बहुत जल्द इस बारे में स्पष्टीकरण दे देंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories