Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: कड़ाके की ठडं में बेघर बुजुर्गों को मिलेगा सहारा, जानें...

UP News: कड़ाके की ठडं में बेघर बुजुर्गों को मिलेगा सहारा, जानें क्यों हो रही योगी सरकार के इस खास कदम की तारीफ

Date:

Related stories

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

‘हारेंगे तो टालेंगे!’ UP Bypolls की तारीख में बदलाव क्या BJP की चाल? जानें Akhilesh Yadav ने क्यों साधा निशाना?

UP Bypolls 2024: चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) की तारीख में बदलाव किया है। इसके तहत अब 13 नवंबर के बजाय 20 नंवबर को मतदान होगा। उपचुनाव की तारीख में बदलाव के बाद सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

UP News: देश कि विभिन्न हिस्सों में इन दिनों ठंड का भीषण कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सड़कों पर बेघर लोग भी नजर आ जाते हैं जो कि इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में यूपी सरकार की ओर से ऐसे बेघर बुजुर्ग व असहाय लोगों के लिए एक खास पहल की शुरुआत की गई है। दरअसल योगी सरकार में समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण ने यूपी के डीजीपी को एक पत्र लिखकर उन सभी बेघर बुजर्गों को चिन्हित करने का निवेदन किया है जो कि खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजार रहे हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से इस क्रम में निर्देश जारी कर कहा गया है कि पुलिस की मदद से सभी बेघर बुजुर्गों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जाएगा। बता दें कि योगी सरकार के इस खास पहल की जमकर तारीफ हो रही है।

बेघर बुजुर्गों को सहारा देगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी बेघर बुजुर्गों को सहारा देने का काम करेगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण की ओर से एक खास पहल की शुरुआत की गई है। मंत्री असीम अरुण ने यूपी डीजीपी (प्रशासन) को पत्र लिख कर उन सभी बुजुर्गों को चिन्हित करने का निवेदन किया है जो कि बेघर हैं। इसके साथ ही यूपी के आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास बेघर दिख रहे बुजुर्गों की जानकारी सरकार तक पहुंचाएं जिससे कि उन तक पहुंचना आसान हो सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (14567) और यूपी पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) जारी किया गया है। सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से अपील की गई है कि लोग अपने आसपास नजर आ रहे बेघर बुजुर्गों की जानकारी यूपी पुलिस या समाज कल्याण विभाग तक पहुंचा दें जिससे की उन लोगों को ठंड से बचाया जा सके औक उन्हें आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जा सके।

अलाव के साथ रैन बसेरा का इंतजाम

यूपी सरकार की ओर से सभी नगर निगम व पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में रैन बसेरा लगाने के साथ अलाव के खास इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार द्वारा ये कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि देर रात लोगों को सड़कों पर न भटकना पड़े और वो ठंड से बच सकें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories