UP News: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव की धूम है। इस कड़ी में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मौसम में अपनी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत नजर आ रही हैं। इसी बीच यूपी की योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
यूपी सरकार के परिवहन मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब यूपी में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर परिवहन निगम की बसों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक किया जाएगा जिससे कि लोगों तक आसानी से जागरुकता संदेश पुंच सके। इसके लिए सरकार की ओर से परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित की जाएगी।
योगी सरकार का अहम फैसला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन विभाग ने इस चुनावी मौसम के बीच बड़ा फैसला लिया है। परिवहन मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि निगम की सभी बसों पर सड़क सुरक्षा के स्लोगन और संदेश लगाए जाएंगे। इससे राज्य के आम नागरिकों तक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता का प्रसार हो सकेगा।
सड़क सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोष से यूपी परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया है। विभाग का कहना है कि इस धनराशि से प्रदेश भर में चल रही रोडवेज की बसों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
मार्ग दुर्घटना पर लग सकेगी लगाम
परिवहन विभाग के इस फैसले से राज्य के आम लोगों को जागरुक किया जाएगा जिससे कि वे सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। जैसे कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, सीट बेल्ट पहल कर रखें व शराब का सेवन ना करें। इसके अलावा भी अन्य की तरह के कई स्लोगन लगाए जाएंगे जिससे कि लोग जागरुक हो सकें और मार्ग दुर्घटना पर लगाम लग सके।