Sunday, November 3, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: चुनावी मौसम के बीच योगी सरकार का अहम फैसला, सड़क...

UP News: चुनावी मौसम के बीच योगी सरकार का अहम फैसला, सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए ये बड़े कदम

Date:

Related stories

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Viral Video: ‘You’re not fit to be a doctor..,’ चिकित्सक पर कुछ यूं भड़क उठे MP Rajeev Rai; वीडियो देख जान सकेंगे वजह

Viral Video: उत्तर प्रदेश का घोसी लोकसभा क्षेत्र (Ghosi Lok Sabha) और सांसद राजीव राय का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है।

UP News: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव की धूम है। इस कड़ी में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मौसम में अपनी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत नजर आ रही हैं। इसी बीच यूपी की योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

यूपी सरकार के परिवहन मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब यूपी में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर परिवहन निगम की बसों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक किया जाएगा जिससे कि लोगों तक आसानी से जागरुकता संदेश पुंच सके। इसके लिए सरकार की ओर से परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित की जाएगी।

योगी सरकार का अहम फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन विभाग ने इस चुनावी मौसम के बीच बड़ा फैसला लिया है। परिवहन मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि निगम की सभी बसों पर सड़क सुरक्षा के स्लोगन और संदेश लगाए जाएंगे। इससे राज्य के आम नागरिकों तक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता का प्रसार हो सकेगा।

सड़क सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोष से यूपी परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया है। विभाग का कहना है कि इस धनराशि से प्रदेश भर में चल रही रोडवेज की बसों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

मार्ग दुर्घटना पर लग सकेगी लगाम

परिवहन विभाग के इस फैसले से राज्य के आम लोगों को जागरुक किया जाएगा जिससे कि वे सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। जैसे कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, सीट बेल्ट पहल कर रखें व शराब का सेवन ना करें। इसके अलावा भी अन्य की तरह के कई स्लोगन लगाए जाएंगे जिससे कि लोग जागरुक हो सकें और मार्ग दुर्घटना पर लगाम लग सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories