UP Weather Update: उत्तर भारत के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक, यूपी में मौसम तेजी से करवटें बदल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार आज सूबे की राजधानी लखनऊ के साथ आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इसमें कानपुर, रायबरेली, उन्नाव व अयोध्या के साथ यूपी के अन्य हिस्से शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वांचल के कई जिलों में भी बारिश के साथ ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं। इसमें गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, फैजाबाद के साथ पूर्वांचल के अन्य हिस्से शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि सर्दी के इस मौसम में इन क्षेत्रों में आज हल्की बूंदा-बांदी के साथ तेज हवा चलेगी जिससे सर्दी बढ़ने के आसार हैं।
UP के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज यूपी के कई प्रमुख जिलों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ने के आसार जताए हैं। इसमें पूर्वांचल के साथ अवध क्षेत्र व पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में मौसम की गतिविधियों में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते यूपी व आसपास के सूबे में भी मौसम बदल रहे हैं। इसके तहत आज लखनऊ-कानपुर के साथ अयोध्या, संतकबीरनगर, उन्नाव, जालौन, कानपुर देहात, फतेहपुर, महोबा व झांसी के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत व सहारनपुर जैसे जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
बारिश के साथ ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बारिश के साथ यूपी के कई जिलों में अब सर्दी का क्रम बढ़ता नजर आएगा। विभाग का कहना है कि पहाड़ो में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिससे यहां लगातार मौसम बदल रहे हैं। इसका असर यूपी पर भी है और यहां बारिश देखने को मिल रही है। दावा किया जा रहा है कि आज और कल यानी 1 दिसंबर के बाद हल्की बारिश का ये क्रम थमेगा और तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। इससे सर्दी बढ़ने के आसार जताए गए हैं। इसके तहत यूपी में प्रमुख रुप से पूर्वांचल के साथ पश्चिमी व अवध प्रांत के विभिन्न जिलों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।