Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के...

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बड़ा ऐलान करते हुए 7, 8 और 22, 23 दिसंबर को प्रस्तावित मल्टीपल शिफ्ट में UPPSC PCS और RO-ARO की परीक्षा स्थगित कर दी है।

0
UPPSC Protest
सांकेतिक तस्वीर

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है। आयोग की ओर से ऐलान किया गया है कि अब एक ही शिफ्ट में PCS प्री एग्जाम होगा। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा स्थगित कर एक समिति का गठन कर दिया है। आगामी समय में समिति परीक्षा के प्रारूप या इससे जुड़े पहलुओं पर फैसला लेगी। बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेहद मुखरता से प्रदर्शनकारी (UPPSC Protest) अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बात रखी थी।

UPPSC Protest- यूपी लोक सेवा आयोग का बड़ा ऐलान!

यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आज बड़ा ऐलान कर कई अहम पहलुओं का जिक्र किया गया है। आयोग ने मौखिक बयान जारी कर कहा है कि 7, 8 दिसंबर और 22, 23 दिसंबर को प्रस्तावित मल्टीपल शिफ्ट में UPPSC PCS और RO-ARO की परीक्षा स्थगित की जाती है। इसके अलावा ये भी स्पष्ट किया गया है कि PCS परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी और RO-ARO के लिए एक समिति बनेगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। आयोग की ओर से जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

प्रयागराज में जारी था अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

यूपी के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे थे। अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन आज कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में रहा। दावा किया गया कि आज 50000 से ज्यादा अभ्यर्थी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आज प्रशासन की ओर से लगाए गए बैरिकेटिंग को भी तोड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है। राहुल गांधी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का वीडियो जारी किया है।

Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi ने मुखरता से उठाया था मुद्दा

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेहद मुखरता से इस मुद्दे को उठाया था। अखिलेश यादव ने थोड़ी देर पहले ही यूपी सरकार के लिए एक गणित साझा किया था। इसमें बताया गया कि कैसे प्रदर्शन का असर सभी 400 विधानसभा सीटों पर पड़ सकता है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रयागराज में चल रहे प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट के माध्यम से यूपी सरकार और यूपी लोक सेवा आयोग पर जमकर निशाना साधा गया है। राहुल गांधी ने लिखा कि “पढ़ाई करने वाले छात्रों को सड़क पर लड़ाई’करने को मजबूर कर दिया गया है। अब उनका पुलिस के जरिए उत्पीड़न किया जा रहा है।”

Exit mobile version