UP News: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खान पर उत्तर प्रदेश सरकार मेहरबान नजर आ रही है। बीते दिनों छिनी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा अब उन्हें वापस कर दी गई है। रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर उन्हें ये सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कल (13 जुलाई, गुरुवार) उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा विभाग ने आजम खान को झटका देते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा को हटाने का फैसला लिया था।
UP पुलिस ने हटाई थी Y कैटेगरी की सुरक्षा
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य नजर नहीं आ रहा था। वीवीआईपी को सुरक्षा दिए जाने के संबंध में बैठक 8 नवंबर 2022 को हुई थी। बैठक में आजम खान की सुरक्षा पर फैसला लिया गया था। वाई सुरक्षा कवच के तहत वीवीआईपी को कुल 11 जवान मिलते हैं। सुरक्षा घेरे में दो कमांडो और दो पीएसओ भी होते हैं।
अखिलेश यादव से मिले आजम खान
लोकसभा चुनावों को देखते हुए आजम खान एक्टिव मोड में आ गए हैं। स्वास्थ्य लाभ के बाद आजम खान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव के ‘माई’ समीकरण को आजम खान धार देते नजर आए थे। उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ दो घंटे से ज्यादा समय बिताया। बताया गया कि दोनों नेताओं की मुलाकात सौहाद्रपूर्ण माहौल में हुई। बैठक का प्रमुख एजेंडा संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव की रणनीति रहा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।