Vande Bharat Train: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली ‘वंदे भारत ट्रेन’ (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखा सकते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर हैं। जहां वह कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री गोरखपुर में हो रहे गीता प्रेस कार्यक्रम (7 जुलाई) को शामिल हो सकते हैं। वहीं इधर आज गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया है। जिसके बाद अब अटकलें तेज हो गई है कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले दिनों में बहुत जल्द हरी झंडी दिखा सकते हैं। ऐसे में अगर आप गोरखपुर और लखनऊ के बीच रहते है तो यह खबर आपके काम की है।
सफलतापूर्वक Vande Bharat Train की ट्रायल हुई पूरी
बता दें कि आज गोरखपुर से लखनऊ के बीच Vande Bharat Train का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। यह ट्रेन आज सुबह गोरखपुर से 6:05 बजे छूटने के बाद सबसे पहले बस्ती में 2 मिनट के लिए रुकी, इसके बाद दो-दो मिनट रुकते हुए, मनकापुर और अयोध्या के रास्ते अपने निर्धारित समय 10:20 मिनट से 13 मिनट पहले अपने गंतव्य स्थान चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गई। ऐसे में इस सफलता के बाद गोरखपुर और लखनऊ वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच 280 किमी की दूरी है। ऐसे में सभी ट्रेनें इस दूरी को पूरा करने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लगाती हैं, लेकिन अब Vande Bharat Train का सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद यह कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अब केवल सवा चार घंटे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगी।
Vande Bharat Train की टाइमिंग और टिकट की प्राइस भी जानें
सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन टिकट की कीमत ‘एसी चेयर कार क्लास’ 795 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) 1525 रुपये रखी गई है। वहीं इस ट्रेन की समय सारणी की बात करें तो गोरखपुर स्टेशन से ट्रेन सुबह 6:05 पर चलकर 6:58 पर बस्ती पहुंचेगी, फिर 2 मिनट के स्टाप के बाद 7:00 बजे बस्ती से चलकर 7:43 पर मनकापुर पहुंचेगी, इसके बाद 8:15 पर अयोध्या और फिर 10:20 पर अपने गंतव्य स्थान लखनऊ पहुंचेगी। वहीं इस ट्रेन की वापसी की बात करें तो यह ट्रेन लखनऊ से शाम 19:15 बजे चेलगी और 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी, इसके बाद 21:46 पर मनकापुर, 22:30 पर बस्ती और 11:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।