Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Waqf Board संशोधन बिल पर चढ़ा सियासी पारा! पूर्व CM Akhilesh Yadav...

Waqf Board संशोधन बिल पर चढ़ा सियासी पारा! पूर्व CM Akhilesh Yadav ने BJP सरकार पर जमकर कसा तंज; जानें क्या कहा?

Waqf Board: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर हो रही चर्चा से यूपी में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है और अखिलेश यादव ने इसी बीच BJP सरकार की आलोचना की है।

0
Waqf Board
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Waqf Board: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ‘वक्फ बोर्ड’ शब्द खूब चर्चाओं में है। इसकी प्रमुख वजह है ‘वक्फ बोर्ड संशोधन बिल’ को लेकर बन रही सुर्खियां। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की संपत्ति पर अंकुश लगाने के लिए एक विधेयक ला सकती है, जिसको लेकर यूपी का सियासी पारा भी तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है।

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (वक्फ एक्ट) को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच आज यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि “बीजेपी (BJP) के पास हिंदू-मुसलमान करने या किसी का अधिकार छीनने के अलावा कोई काम नहीं है।” सपा चीफ ने इसके अलावा ‘नजूल भूमि’ को लेकर भी योगी सरकार पर तंज कसा है।

पूर्व CM अखिलेश यादव का तंज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (वक्फ एक्ट) को लेकर चल रही तमाम कयासबाजी के बीच अपना पक्ष रखा है। अखिलेश यादव ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि “बीजेपी के पास हिंदू-मुसलमान करने या किसी का अधिकार छीनने के अलावा कोई काम नहीं है। मुसलमानों को जो भी अधिकार मिले, चाहें वो आजादी का अधिकार या अपने धर्म को मानने का अधिकार हो उसमें सरकार अपना हस्तक्षेप कर नियंत्रण चाहती है।

अखिलेश यादव ने इसके साथ ही ‘नजूल भूमि’ को लेकर भी व्यक्तिगत रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “सीएम योगी को पता चला कि नजूल एक उर्दू शब्द है, हालाकि अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि नजूल का मतलब कुछ और है, लेकिन उन्हें लगा कि नजूल का मतलब मुसलमानों की जमीन है और वो इससे जुड़ा एक संशोधन विधेयक लेकर आ गए जिसका विरोध उनकी ही पार्टी की ओर से हुआ।”

Waqf Board को लेकर क्यों बन रही सुर्खियां?

वक्फ बोर्ड (Waqf Board) इन दिनों इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कीवर्ड के जैसे छाया हुआ है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अंकुश लगाने के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन से जुड़ा एक विधेयक ला सकती है। इससे वक्फ बोर्ड की शक्तियां कम होने का अनुमान है।

क्या है वक्फ बोर्ड?

वक्फ का अर्थ है ‘अल्लाह के नाम’। सीधे शब्दों में समझें तो वक्फ बोर्ड मुसलमानों का वो संगठन है जिसे कोई भी मुस्लिम व्यक्ति पैसा, जमीन, मकान या कोई और कीमती चीज दान कर सकता है। बोर्ड इन संपत्तियों की रख-रखाव और इसे मैनेज करने का काम करता है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में वक्फ बोर्ड जमीन के मामले में रेलवे और कैथोलिक चर्च के बाद तीसरे नंबर पर है और इसके पास करीब 8 लाख एकड़ से ज्यादा की जमीन उपलब्ध है।

Exit mobile version