Weather Update: मौसम विभाग ने देश के हर राज्य को लेकर मौसम जुड़ी अपडेट्स पुर्वानुमानों के जरिए शेयर की हैं. इसमें देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार जताए है जिसका असर मैदानी इलाको जिसमें दिल्ली, यूपी हरियाणा समेत कई राज्य शामिल है पर पड़ेगा. खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में ठिठुरन के साथ ठंड़ मैदानी भागों में भी दस्तक दे सकती है. वहीं दक्षिणी भागों में हल्की और तेज बारिश के बारे में बताया गया है, इस बीच आपके राज्य के मौसम का हाल कैसा रहेगा आइए जानते हैं.
पहाड़ी भागों में हो सकती है बर्फबारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल, कश्मीर समेत देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों होने वाली बर्फवारी जारी रह सकती है, इस वजह नीचे के क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. इससे माहौल में ठंड बढ सकती है.
इन राज्यों में बादल गरजेंगे
देश के बड़े राज्यों की बात करें तो इनमें मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद समेत कई दूसरे दक्षिणी राज्यों में बारिश होना और बादल छाए रहने जैसे हालात बन सकते हैं वहीं कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश भी दर्ज की जा सकती है. इसका असर राज्यों के तापमान पर सीधे तौर पर पड़ेगा.
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा की बात करें तो इन जगहों पर में बादल साफ रहने के आसार जताए गए हैं, बाद साफ और धूप भी निकलेगी. वहीं सुबह और शाम को चलने वाली हवाएं शरीर में सिहरन जरूर बढा सकती हैं. झारखंड, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश में भी हल्की ढंड महसूस होने के साथ मौसम साफ दर्ज किया जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।