Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही, 10 लोगों...

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही, 10 लोगों की मौत, कई लोग लापता, केदारनाथ यात्रा स्थगित

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी गई है।

0
Uttarakhand Cloud Burst
Uttarakhand Cloud Burst

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि केदारनाथ और तिहरी गढ़वाल में बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग अभी भी लापता है। तिहड़ी में बादल फटने के बाद मलबा बहने से दो लोगों का मौत हो गई है। इसके अलावा केदारनाथ मे भी बादल फटने की खबर है जिसके बाद पैदल मार्ग बह गया है। एतिहातन केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

भारी बारिश से 10 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर कंक्रीट पुल और पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके बाद केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा राहत बचाव का कार्य भी लगातार जारी है और प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यहां कल रात बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है। 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो लोग आपदा शिविर में हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुनर्स्थापना का काम तेजी से किया जाएगा।

हमने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने को कहा है। एनडीआरएफ , और एसडीआरएफ वहां पहुंच गई है जहां कल केदारनाथ मार्ग पर 2 पुल बह गए थे और फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है”।

Exit mobile version