Uttarakhand News: लोकसभा के चुनाव से पहले उत्तराखंड की भाजपा सरकार पद को लेकर बड़े बदलाव करने के मूड में नजर आ रही थी। इसकी सुगबुगाहट तभी से होने लगी थी, जब प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर जाने की खबर आई थी। ऐसे में ठीक लंदन दौरे पर जाने से पहले देर रात बुधवार को प्रदेश के 10 बड़े वरिष्ठ नेताओं को अहम् जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में यह जानना बहुत अहम हो जाता है, कि आखिरकार किस बड़े नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी गयी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने क्या कुछ बताया आइए जानते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी की पहली सूची
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात को बड़ा फैसला लिया। खबरों की मानें तो उन्होंने 10 बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी। यह फैसला उन्होंने देहरादून लौटने से पहले लिया। इसके पीछे सूत्र बताते हैं, कि दायित्व को लेकर पार्टी में पहले से ही सुगबुगाहट थी। ऐसे में सीएम ने यह फैसला लंदन दौरे से पहले ले लिया। बताया जा रहा है, सीएम लंदन की तरफ से मिले निवेशकों के तत्परता और कौतूहल (रुझान) के कारण काफी प्रभावित और उत्साहित हैं। ऐसे में उन्होंने अब 10 लीडर्स को ने जिम्मेदारी दी। जिसमें 5 उपाध्यक्ष और 5 अध्यक्ष विभिन्न परिषदों व संस्थाओं के लिए नियुक्त किए हैं।
आखिरकार किस वरिष्ठ नेता की कौन सा मिला पद- इसे भी जानें
बता दें कि नेताओं को अहम जिम्मेदारी की बात पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी। उनके मुताबिक – इन 10 नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है।
1. ज्योति प्रसाद गैरोला – (उपाध्यक्ष) बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति
2. सुरेश भट्ट – (उपाध्यक्ष) राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
3. रमेश गड़िया -(उपाध्यक्ष) उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
4. मधु भट्ट- (उपाध्यक्ष) उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
5. शिव सिंह बिष्ट – (उपाध्यक्ष) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद
6. बलराज पासी – (अध्यक्ष) उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
7. अनिल डब्बू – अध्यक्ष, कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
8. कैलाश पंत – (अध्यक्ष) उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
9. मुफ्ती शमून कासमी – (अध्यक्ष) उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
10. नारायण राम टम्टा – (अध्यक्ष) हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्था
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।