Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: भारी बारिश चलते कई हाईवे बंद, चारधाम यात्रा हुई प्रभावित,...

Uttarakhand News: भारी बारिश चलते कई हाईवे बंद, चारधाम यात्रा हुई प्रभावित, इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट  

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News 2023

Uttarakhand News: पहाड़ी प्रदेशों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं मैदानी के राज्यों में अब हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है। खबरों की मानें तो उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जबकि दून के अधिकतर क्षेत्रों में 24 घंटों में अधिक वर्षा देखने को मिली। बताया जा रहा है उत्तराखंड के ‘चकराता’ के पास कोटी में 117 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि ‘सहस्रधारा’ की तरफ 107 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।  ऐसे में बारिश के चलते मौसम विभाग के अनुमान को देखते हुए बताया जा रहा है, प्रशासन ने 5 जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा जाने वाले कई हाईवे बारिश के चलते बंद किए गए हैं। बताया जा रहा है, हाईवे के कई जगहों पर मलबा आ गया है। जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। 

उत्तराखंड के कौन से जिलों में जारी किया गया अलर्ट   

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। खबरों की मानें तो 5 जिले में अगले दिन भी भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के नाम चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली है। ऐसे में प्रदेश की सरकार इन जगहों पर बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। यही नहीं इसके अलावा हरिद्वार में भी बारिश के चलते चेतावनी दे दी गई है।  

चारधाम की यात्रा फिर हुई प्रभावित 

अक्सर देखा गया है, श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा में मेघ ने हमेशा व्यवधान उत्पन्न करते हैं। ऐसे में सभी हाईवे को सरकार आनन-फानन में बंद कर देती है। दरअसल भारी बारिश के चलते सड़कें और हाईवे में भू-धसाव, मलबा, भूस्खलन हो जाती है।  जिसके कारण लोगों की बेवजह ही जान चली जाती है। 

ऐसे में अब भारी बारिश के चलते बताया जा रहा है, चारधाम की यात्रा प्रभावित हुई है। ख़बरों की मानें तो ‘गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लालढांग’ और ‘हेल्गु गाड’ में मलबा आने के कारण मार्ग को फ़िलहाल रोक दिया गया है। वहीं बारिश के भू-धसाव के चलते पहले से बंद ‘हाईवे मनेरी डैम’ और ‘बंंदरकोट’ को खोल दिया गया। इसके अलावा ‘यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग’ को सिर्फ मंगलवार शाम को 1 घंटे खोला गया। फिर जब ट्रैफिक पुलिस को मालूम चला कि डाबरकोट के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने की वजह से फिर ‘यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग’ को बंद कर दिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

   

Exit mobile version