Uttarakhand News: उत्तराखंड से खबर निकल कर सामने आ रही है, कि यहां पर बताया जा रहा है, कि रेलवे के तीन अधिकारियों को पद से बहुत जल्द निलंबित किया जा सकता है। इस संबंध में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के लिए फाइल भी भेजी जा चुकी है। ऐसे में अब इन तीन अधिकारियों की गर्दन पर नौकरी को लेकर तलवार लटकी हुई है। आइए बताते हैं कि आखिर इन अधिकारियों पर इतनी बड़ी गाज क्यों गिरी ?
टैक्स चोरी का है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले राज्य कर मुख्यालय और हरिद्वार रेलवे मुख्यालय में इस बात की शिकायत की गई थी, कि रेलवे स्टेशन पर पार्सल के जरिये आ रहे सामान की टैक्स चोरी की जा रही है। ऐसे में यहां पर तैनात तीन अधिकारी इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की। जिसके तहत उनको अब वर्तमान तैनाती से हटा कर राज्य कर मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक अनुमोदन के जरिए उनके खिलाफ फाइल भेजकर निलंबन की मांग की गई है। ऐसे में अब देखना होगा इन तीन अधिकारियों पर CM Dhami क्या एक्शन लेते हैं ?
बताया जा रहा है इस मामले में आर्डर थे, कि तीनों अधिकारियों को कार्रवाई से संबंधी रिपोर्ट को जल्द फाइल करके राज्य कर विभाग को भेजा जाए। इसके अलावा इस मामले में खबर तो यह भी आ रही है, कि राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी कर का लाया गया माल जब्त कर लिया है।
देश में बढ़ने लगे है टैक्स चोरी के मामले
खबरों की मानें तो ITR फाइल करने वालों को संख्या अब देश में घटने लगी है। जबकि लोग टैक्स भरने के चक्कर में आयकर विभाग को जानकारी के अभाव में या फिर जानबूझकर सही जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं देना चाहते। ऐसे में सोमवार को एक कार्यक्रम दौरान देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि इस बार देश के 1 लाख टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में अब जानकारों की मानें तो यह उन लोगों को जारी किया गया जिन्होंने ITR फाइल भरते समय जानकारी गलत दी थी। जिसके लिए अब उन्हें नोटिस के जरिए तलब किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।