Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की अनूठी पहल! 50 फीसदी सब्सिडी पर महिलाओं...

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की अनूठी पहल! 50 फीसदी सब्सिडी पर महिलाओं को दिए जाएंगे वाहन, जानें पूरी डिटेल

Uttarakhand News: धामी सरकार महिलाओं के आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके नतीजा भी देखने को मिल रहा है।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: धामी सरकार महिलाओं के आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके नतीजा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच धामी सरकार ने राज्य की महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर महिला- बालिकाओं के स्वरोजगार के लिए सरकार 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार देगी। इसके अलावा बाकी बचे 50 फीसदी पर सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा। बता दें कि धामी सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है (Uttarakhand News)।

इन जिलों से होगी शुरूआत

मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कुंमाऊं और गढ़वाल के दो – दो जिलों का चयन किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से योजना की शुरूआत होगी। पहले चरण के बाद योजना को अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। महिला सारथी योजना के तहत शुरूआत में 200 महिलाओं को इसका लाभ देने की योजना बनाई गई है। वहीं इस योजना के लागू करने के लिए विभाग की तीन बैठके हो चुकी हैं।

मुफ्त में दिया जाएगा परीक्षण

बता दें कि इस योजना के तहत जो महिला या युवती ट्रांसपोर्ट के सेक्टर में अपना हाथ आजमाना चाहती हैं। उनके लिए यह स्कीम बेहतर है। वहीं महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फंड से इस योजना को पोषित किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस योजना के तहत महिला और बालिकाओं को मुफ्त में परिक्षण दिया जाएगा और फिर लाइसेंस प्रदान किया जाएगा (Uttarakhand News)।

इस योजना के फायदे

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए यह एक संजीवनी के रूप में काम करेगी। इस योजना के तहत महिला और लड़किया आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

Exit mobile version