Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: उत्तराखंड के अलकनंदा में बड़ा हादसा, ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट,...

Uttarakhand News: उत्तराखंड के अलकनंदा में बड़ा हादसा, ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट, करंट लगने से 15 की मौत, कई घायल

0
Chamoli Accident
Chamoli Accident

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच एक और बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले के अलकनंदा में ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई घायल हुए हैं।

करंट लगने से 15 की मौत

जानकारी के मुताबिक, ये घटना आज (19 जुलाई, बुधवार) सुबह 12 बजे के करीब पेश आई, जब अचानक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के चलते आसपास करंट फैल गया था, जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

अलकनंदा नदी के तट हुआ ब्लास्ट

चमोली के एसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये हादसा अलकनंदा नदी के तट पर हुआ है, जहां करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तरत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, तभी ये हादासा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वी.मुरुगेसन का कहना है कि हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था, जिसकी चपेट में आने से सभी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version