Home देश & राज्य उत्तराखंड इस तारीख से उत्तराखंड में शुरू होगा 38th National Games, CM Pushkar...

इस तारीख से उत्तराखंड में शुरू होगा 38th National Games, CM Pushkar Singh Dhami ने लोगो, थीम सॉन्ग का किया शुभारंभ; जानें डिटेल

38th National Games: उत्तराखंड में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है, उत्तराखंड इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

0
38th National Games
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

38th National Games: उत्तराखंड में होने वाले 38th National Games की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लोगो, थीम गीत और शुभंकर के शुभारंभ में शामिल हुए। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।

38th National Games के लिए लोगो, थीम सॉन्ग लॉन्च

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लोगो, गान और शुभंकर का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इन ऐतिहासिक खेलों की मेज़बानी करने के लिए उत्तराखण्ड तैयार है,

जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा उत्सर्जन को कम करने में मदद के लिए, एथलीटों और दर्शकों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसें, साइकिल और शटल का उपयोग किया जाएगा।

कब से शुरू होगा 38th National Games

बता दें कि यह खेल उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा। वहीं 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक नेशनल खेलों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय खेलों में 34 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

CM Pushkar Singh Dhami ने दी जानकारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार है उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं की पावन भूमि उत्तराखण्ड,

देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिए हो चुकी है सुसज्जित। वहीं धामी सरकार के कुशल नेतृत्व में इन ऐतिहासिक खेलों की मेज़बानी करने के लिए उत्तराखण्ड तैयार है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Exit mobile version