Home देश & राज्य उत्तराखंड Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami...

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इस घटना में हताहत होने वालों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।

0
Almora Bus Accident
सांकेतिक तस्वीर

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पूरे घटनाक्रम के बाद अल्मोड़ा (Almora) समेत आस-पास के जिले में सनसनी मची है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए हैं। सीएम धामी की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश जारी किया गया है।

Almora Bus Accident- मृतकों की संख्या में इजाफा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज मार्चुला के निकट यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस घटना की चपेट में आने से अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) यात्रियों के मौत होने की खबर है। दुर्घटनाग्रस्त बस (Almora Bus Accident) नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी।

ताजा जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। शासन के निर्देश पर घायलों को इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जा रहा है। राहत-बचाव में जुटी एजेंसियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

CM Pushkar Dhami ने जारी किया मजिस्ट्रेट जांच का निर्देश

अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे का त्वरित संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है। सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी भी ली है। सीएम धामी के निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू और बचाव कार्य में जुटी हैं।

उत्तराखंड शासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया है।

Exit mobile version