Char Dham Yatra 2024: देश की चर्चित चार धाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही प्रशासन के सामने चुनौतियां बढ़ती नजर आ रही है। चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा है जिस पर नियंत्रण पाना कभी-कभी मुश्किल हो जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए तरह-तरह के तरकीब आजमाए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से ऋषिकेश के एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि “पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बना कर वाहनों की वाहनों की जांच कर रही है। जिन भक्तों के पास रजिस्ट्रेशन है, उन्हें ही चारधाम जाने की अनुमति है और फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।”
चार धाम यात्रा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन
उत्तराखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर प्रशासन चार धाम यात्रा को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रशासन की अलग-अलग टीम चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है।
उत्तराखंड में भक्तों की बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ऋषिकेश प्रशासन की ओर से एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कहा है कि पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रही है और जिनके पास रजिस्ट्रेशन है, उन्हें ही चार धाम भेजा जा रहा है। जिनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन्हें वापस भेजा दिया जा रहा है और फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों पर विभाग अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कर रहा है।
व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर बैठक
उत्तराखंड की सरकार राज्य में चल रही चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से सजग है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य सचिवालय से केंद्रीय गृह सचिव की वर्चुअल बैठक में भाग लिया है और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड शासन के निर्देश पर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह राहत कैंप लगा रहा है जहां श्रद्धालुओं के खाने-पीने व उन्हें जरुरी इलाज देने की व्यवस्था की गई है।