Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों खूब भीड़ देखी जा रही है। दरअसल देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग चार धाम यात्रा 2024 में शामिल होने के लिए उत्तराखंड की ओर रवाना हो रहे है। इसी क्रम में कहीं-कहीं से अव्यवस्था की तस्वीरें भी आ जा रही हैं जिसको लेकर शासन पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी क्रम में आज चार धाम यात्रा को लेकर एक अहम बैठक की है जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम धामी ने सर्वप्रथम चार धाम यात्रा व्यवस्था की कमान खुद संभाली है और अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ये भी स्पष्ट किया गया है कि सीएम आज यमुनोत्री धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए बड़कोट जाएंगे।
Char Dham Yatra को लेकर बड़ी बैठक
उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा 2024 को लेकर आज सीएम धामी ने बड़ी बैठक की है। इस दौरान स्पष्ट किया गया है कि सीएम आज स्वयं यमुनोत्री धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने बड़कोट जाएंगे।
सीएम धामी ने इसके अलावा बैठक के दौरान ही चार धाम यात्रा की पूरी व्यवस्था की कमान खुद संभाली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं जिससे कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो सके। सीएम धामी द्वारा आयोजित की गई बैठक में देहरादून, उत्तरकाशी, पौडी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
जारी हुए कई अहम निर्देश
उत्तराखंड शासन के साथ प्रशासनिक अमला भी चार धाम यात्रा 2024 को लेकर बेहद सजग है और किसी तरह की चूक ना हो इसकी भरपूर कोशिश की जा रही है। सीएम धामी ने भी इसी संबंध में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पष्ट किया है कि 31 मई तक वीआईपी लोगों के दर्शन पर रोक रहेगी। ये निर्णय इस लिए लिया गया है कि ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।