Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में इन दिनों बारिश दर्ज की जा रही है जिसके कारण मौसम सर्द नजर आ रहा है। बारिश के कारण मौसम में हुए बदलाव का असर अब चार धाम यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर भी देखने को मिल रहा है।
उत्तरकाशी पुलिस की ओर से इस संबंध में तीर्थयात्रियों के लिए अहम निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “बारिश और ठंड को देखते हुए सभी श्रद्धालु रेनकोट, छाते, गर्म कपड़े, आवश्यक दवाएं व अन्य जरुरी सामान अपने साथ ही रखें।”
पहाड़ों में बारिश के साथ बढ़ी ठंड
उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है। यही वजह है कि चार धाम यात्रा के मार्गों पर भी बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश के साथ तेज हवाओं का झोका भी है जिनके कारण मौसम सर्द हो रहा है।
उत्तरकाशी प्रशासन ने इसी संबंध में तीर्थयात्रियों के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि श्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और यात्रा के सभी मार्ग खुले हैं।” हालाकि खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को अपने पास रेनकोट, छाते, गर्म कपड़े व आवश्यक दवाओं को रखने के निर्देश दिए गए हैं।
रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में चार धाम यात्रा 2024 को लेकर रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए आंकड़ो की माने तो बीते दिन मंगलवार को 38000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन-पूजन किए।
केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे जिसके बाद से अब तक कुल 3.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन-पूजन कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है।