Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय हिस्सों में स्थित पवित्र बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं। इसी के साथ चार धाम यात्रा 2024 की आधिकारिक शुरूआत भी आज से हो गई है। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के साथ भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिला और भारी संख्या में भक्त यहां पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर दर्शन-पूजा किया। इसके साथ ही उन्होंने बाबा केदारनाथ के भक्तों को प्रसाद भी वितरीत किया है। सीएम धामी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसे देख कर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड में हिमालय की चोटियों पर स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन-पाठ के साथ भक्तों के लिए खोल दिया गया है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले भक्त अब चार धाम यात्रा के तहत ही बाबा केदारनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे।
CM Dhami ने श्रद्धालुओं के साथ टेका माथा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के साथ ही तमाम श्रद्धालुओं के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने इस दौरान देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरीत किया।
सीएम धामी ने इस खास अवसर पर कहा कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं और यह खुशी का दिन है हमारे लिए एक त्योहार की तरह है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि (चारधाम) यात्रा अच्छी तरह से चले। उन्होंने इस दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि “राज्य प्रशासन ने यात्रा के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि यह यात्रा सुचारू रूप से चले।”
सीएम धामी ने जारी किया वीडियो
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से केदारनाथ धाम में कपाट खुलने व दर्शन-पूजन करने से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है।
सीएम धामी के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि धार्मिक नारों की गूंज व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कपाट खोल कर चार धाम यात्रा की शुरूआत की गई है।