Home देश & राज्य उत्तराखंड Char Dham Yatra 2024: पुनर्निर्माण के बाद बढ़ेगी बद्रीनाथ धाम की भव्यता,...

Char Dham Yatra 2024: पुनर्निर्माण के बाद बढ़ेगी बद्रीनाथ धाम की भव्यता, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

Char Dham Yatra 2024: बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का काम जारी है। इस कार्य के पूरा होने के बाद मंदिर परिसर की भव्यता और बढ़ सकेगी।

0
Char Dham Yatra 2024
Badrinath Dham

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दरअसल देवभूमि में चार धाम यात्रा 2024 की शुरूआत हो चुकी है जिसको लेकर भारी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं और चार धाम यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। इसी क्रम में चमोली के जिलाधिकारी की ओर से चार धामों में एक बद्रीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य को लेकर कुछ अपडेट दिए गए हैं।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का काम अच्छी गति से चल रहा है और मंदिर के डिजाइन और परिसर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी चल रही है। जल्द ही पुनर्निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद बद्रीनाथ धाम की भव्यता और बढ़ सकेगी और ज्यादा श्रद्धालु धाम की ओर आकर्षित हो सकेंगे।”

पुनर्निर्माण के बाद बढ़ेगी धाम की भव्यता

चार पवित्र धामों मे से एक बद्रीनाथ धाम की भव्यता और बढ़ने वाली है। दरअसल बद्रीनाथ धाम में बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का काम बेहद अच्छी गति से चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि प्रशासन की देख-रेख में इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिससे धाम की भव्यता और बढ़ने की संभावना है।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि चार धाम यात्रा 2024 के सूचारू संचालन के लिए बद्रीनाथ धाम में बाईपास का निर्माण भी किया गया है जिससे कि ट्रैफिक की समस्याओं से तीर्थयात्रियों को बचाया जा सके। इसके अलावा सुगम परिवहन संचालन के लिए आईएसबीटी का नवीनीकरण भी पूरा हो गया है ताकि परिवहन के प्रमुख माध्यम बसों का संचालन जारी रहे।

श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

उत्तराखंड प्रशासन की ओर से चार धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। चमोली के जिलाधिकारी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बद्रीनाथ मंदिर के 75 मीटर के दायरे में आने वाली इमारतों व उन इमारतों के मालिकों से संपर्क किया गया है ताकि श्रद्धालुओं के लिए चीजें सुचारू हो सकें।

Exit mobile version