Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। इसी क्रम में मौसम विभाग (IMD) ने ताजा स्थिति को देखते हुए देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल व उत्तरकाशी समेत कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश के आसार जताए हैं।
IMD द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच ही आज लोकप्रिय गायक सोनू निगम भी चार धाम यात्रा के प्रमुख धार्मिक स्थल माने जाने वाले केदारनाथ धाम पहुंचे। सोनू निगम ने रुद्रप्रयाग जिले में सुदूर पर्वतीय इलाकों में स्थित केदारनाथ धाम पहुंच कर भगवान शिव की अराधना की है। इस दौरान उन्होंने भक्तों के लिए खास बात भी कही है।
Kedarnath Dham पहुंचे Sonu Nigam
उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा का दौर जारी है। इसको लेकर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज लोकप्रिय गायक सोनू निगम भी रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने इस दौरान 12 ज्योतिर्लिंग में एक बाबा केदारनाथ की पूजा की है।
सोनू निगम ने इस दौरान अचानक केदारनाथ धाम आने पर कहा कि यहीं समझें कि “संदेशे आते हैं।” सोनू निगम ने इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर में प्रवेश किया और भगवान शिव की अराधना की व जलाभिषेक किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर बाबा केदारनाथ के दर्शन-पूजन करें।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी, नैनीताल व रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश के ताजा आसार तो देखते हुए देहरादून, पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोडा, चम्पावत, टेहरी और पौडी जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 26 जून को इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में काले बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।