Home देश & राज्य उत्तराखंड Chardham Yatra 2023: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हैलीकॉप्टर किराये में...

Chardham Yatra 2023: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हैलीकॉप्टर किराये में वृद्धि, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग ने बनाया नया प्लान

0

Chardham Yatra 2023: चारधाम की यात्रा साल 2023 में अप्रैल के महीने से शुरू होगी। इस यात्रा को लेकर उत्तराखंड के सीएम धामी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में नागरिक उड्डयन विभाग ने भी यात्रा को लेकर बैठक किया है। इस बैठक में चार धाम की यात्रा को लेकर कई तरह के बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा का किराया अब तीन सालों के लिए तय किया जाएगा। वहीं किराए में भी सरकार की तरफ से बढ़ोतरी हो सकती है। इस यात्रा से पहले नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके टेंडर के प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस टेंडर में शामिल कंपनियों की तरफ से ही किराया निर्धारित किया जाएगा।

साल 2023 में तीन साल का अनुबंध हुआ खत्म

केदारनाथ हेली सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने साल 2020 में 8 कंपनियां से तीन साल के लिए अनुबंध किया है। ऐसे में अब इन कंपनियों के साथ अनुबंध का समय इस साल खत्म हो रहा है। वहीं कोविड महामारी के समय यात्रा पूरी तरह से बंद थी ऐसे में हेली सेवा का संचालन भी नहीं किया गया था। अब यात्रा के शुरू होते ही हेली सेवा का संचालन करने वाली कंपनियां किराया में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। हेली सेवा का संचालन करने वाली कंपनियों का कहना है कि एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में अब किराया बढ़ाना ही हमारे पास आखिरी विकल्प है।”

ये भी पढ़ेःUKPSC और UKSSSC भर्ती को लेकर उत्तराखंड में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम धामी से छात्रों ने की बड़ी मांग

नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव ने दी जानकारी

नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर की तरफ से किराया बढ़ाए जाने को लेकर कहा गया है कि “तीन साल का अनुबंध होने के कारण सरकार ने किराया बढ़ोतरी की अनुमति नहीं दी। ऐसे में अब नए तरीके से इसके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। नई कंपनियां आवेदन के बाद नए सिरे से किराए का भी निर्धारण करेंगी।”

यह था पुराना किराया

गुप्तकाशी से केदारनाथ- 7750 रुपये
फाटा से केदारनाथ- 4720
सिरसी से केदारनाथ- 4680

ये भी पढ़ेः लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version