Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड के डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने एक पौराणिक यात्रा मार्ग के मूल स्वरूप में विकसित करने की पहल की है। जिसके द्वारा श्रद्धालु ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकेंगे। इस मार्ग के विकसित होने के बाद राज्य को आध्यात्मिक पर्यटन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। इस यात्रा मार्ग का इतना महत्व है कि स्वामी विवेकानंद ने स्वंय दो बार इस यात्रा मार्ग का उपयोग किया था। हालांकि वो इस मार्ग से अन्य वजहों से यात्रा पूरी नहीं कर सके थे। जिला प्रशासन का मानना है कि इस पैदल मार्ग के खुल जाने से केदारनाथ धाम तक के ट्रैकिंग करने के शौकीनों के लिए एक शानदार वैकल्पिक सुविधा होगी।
जानें कैसा होगा यात्रामार्ग
बता दें इस पौराणिक गंगा पदयात्रा मार्ग को पुनर्जीवित करने की योजना स्वंय पौड़ी जिले के डीएम ने बनाई है। उन्होंने पहले खुद इस रास्ते पर 22 किमी जाकर संभावनाओं को जायजा लिया। उसके बाद ही इस योजना का ब्लूप्रिंट बनाकर सरकार के सामने रखा था। डीएम के मुताबिक यात्री मां गंगा की धारा के किनारे-किनारे उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही आध्यात्मिक अहसास को महसूस कर सकेंगे। ये पैदल मार्ग प्रकृति और आध्यात्म का अनूठा संगम है। इसके कारण इस इलाके के विकसित होने से नए स्वरोजगार तथा रोजगार की संभावनाएं पैदा होंगी।
इसे भी पढ़ेंःHemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई से शुरू होगी पवित्र हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा, जानें क्या है तैयारी?
इस साल होगी यात्रा की शुरूआत
डीएम में जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो इस साल ही पैदल चारधाम यात्रामार्ग शुरू होगी। जिस पर पहला जत्था साधु संतों के निकलने के साथ शुभारंभ हो जाएगी। अभी तारीख तो निश्चित नहीं हुई है। यह मार्ग लक्ष्मण झूला, गरुण चट्टी, फूल चट्टी, मोहन चट्टी, बिजनी, नोंठखाल, बंदर चट्टी, महादेव चट्टी, सिमालू, नांद गांव,व्यास चट्टी, उमरासू, सौंड व रामकुंड होते हुए देवप्रयाग पहुंचेगी। जहां पर यात्री गंगा आरती में शामिल हो जाएंगे। बता दें स्वामी विवेकानंद भी 1888 में पहली बार इसी यात्रा से बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए आए थे। जो कि उन्होंने चट्टियों से होकर शुरू की थी लेकिन उस समय देश में हैजा फैलने के कारण यात्रा बीच में छोड़ दी। दूसरी बार भी अपनी तबियत खराब हो जाने के कारण यात्रा नहीं कर सके।
इसे भी पढ़ेंःPunjab में बढ़ते कोविड केसों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, बचाव के दिए निर्देश