Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है। इस यात्रा को लेकर सीएम धामी भी अपने मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ में बैठक कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम में चारधाम यात्रा के समय हेली दुर्घटना न हो सरकार के द्वारा इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।
मौसम विभाग की तरफ से हेली सेवाओं को दुर्घटना से बचाने के लिए छोटे डॉप्लर रडार लगाए जाने की बता चल रही है। चारधाम यात्रा में लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामान ने करना पड़े इसको लेकर भी सीएम धामी कई तरह के खास प्लान बना रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से यह बताया गया है कि जल्द ही छोटे डॉप्लर रडार लगा दिए जाएंगे। इससे हेली सेवाओं में अचानक से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःHemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई से शुरू होगी पवित्र हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा, जानें क्या है तैयारी?
छोटे डॉप्लर रडार को लगाए जाने की तैयारी
हेली सेवाओं को दुर्घटना से बचाने के लिए सरकार की तरफ से ये बताया गया कि छोटे डॉप्लर रडार लगाए जा रहे हैं। इस रडार के द्वारा मौसम की सही जानकारी मिल सकती है। वहीं इसको लेकर यह भी बताया गया है कि अगर मौसम खराब हुआ तो यह रडार जानकारी देगा जिससे हेली सेवा के संचालन को रोका जा सकता है। उत्तराखंड में अभी केवल दो जगहों पर यह छोटे डॉपलर रडार को लगाया गया है। इन दो जगहों में सिरकुंडा जी साथ ही मुक्तेश्वर शामिल है लेकिन पहाड़ियों के बीच होने की वजह से मौसम की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
सीसीटीवी की ली जाएगी मदद
वहीं चारधाम यात्रा को लेकर ये कहा जा रहा है कि इस बार सुरक्षा के और भी ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में हेली सेवाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है। इन सीसीटीवी की मदद से भी मौसम की सही जानकारी मिलेगी। उत्तराखंड में कई हादसे मौसम खराब होने की वजह से ही हुए हैं। वहीं उत्तरखंड की सरकार भी इसको लगाने का काम काफी तेजी से करवा रही है। सीसीटीवी की मदद से हिल्स के मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी।
इसे भी पढ़ेंःPunjab में बढ़ते कोविड केसों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, बचाव के दिए निर्देश