Home देश & राज्य उत्तराखंड CM Dhami ने बनाया सख़्त नकल विरोधी कानून, अब पेपर लीक करने...

CM Dhami ने बनाया सख़्त नकल विरोधी कानून, अब पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं

0

CM Dhami :उत्तराखंड में नकल और पेपर लीक के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बना दिया है। इस कानून के बनने से बढ़ते पेपर लीक के मामलों और नकल करने और कराने वाले दोनों ही लोगों पर लगाम लगेगी।

उत्तराखंड में नकल करने वालों पर लगेगी कानून से लगाम

आपको बता दें, उत्तराखंड आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘हम निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। राज्य में जितनी भी भर्तियां होनी हैं, सभी समय पर पारदर्शिता से होंगी।’ इतना ही नहीं अब पेपर लीक, पेपर की सील खुली होने जैसी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी नकल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।इससे पहले भी सीएम धामी नकल विरोध कानून को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा चुके हैं कि, ‘हमने पूरे देश में सबसे सख्त नकल विरोधी अध्यादेश बनाया है। अब कोई भी नकल का मामला आता है तो उस पर अध्यादेश के मुताबिक कार्रवाई होगी। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।’

ये भी पढ़ें: GST Council Meeting में लिए गए कई अहम फैसले, पेंसिल और शार्पनर के टैक्स भी 18% से घटाकर किया 12%

सीएम धामी का बड़ा एलान

इसके साथ ही सीएम धामी पहले भी कह चुके हैं कि,, ‘प्रदेश में अब जितनी भी भर्ती परीक्षाएं होंगी उन सभी में नया नकल विरोधी कानून लागू होगा। इस कानून में जुर्माने और सजा का बहुत कठोर प्रावधान किया गया है। पथराव व लाठीचार्ज की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल छात्र-छात्राओं के कंधे पर बंदूक रखकर अपना मकसद पूरा करना चाहते हैं। जो लोग छात्रों के बीच पहुंचकर हिंसात्मक माहौल बनाने की कोशिश की, प्रशासन उनकी पहचान करेगा।’

ये भी पढ़ें: दुनिया की Biggest Aviation Deal कर टाटा ने रचा इतिहास, अमेरिका की बोइंग और फ्रांस की एयरबस से खरीदेगी कुल 470 एयरक्राफ्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version